
बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक रश्मि देसाई अरहान खान संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस के अंदर अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था. रश्मि नेे अरहान का प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया था. अब रश्मि के भाई गौरव ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
अरहान संग सुरक्षित है रश्मि का भविष्य?
स्पॉटबॉय से बातचीत में जब गौरव से पूछा गया कि अरहान की एक बार शादी हो चुकी है उन्हें एक बेटा भी है, क्या आपको अरहान संग रश्मि का भविष्य सुरक्षित लगता है? इस सवाल के जवाब पर गौरव ने कहा- अरहान के साथ रहना है या नहीं ये उनका खुद निर्णय है. वो जो भी निर्णय ले भगवान करे वो सही हो. हम नहीं चाहते मैं या हमारी फैमली कोई भी उन्हें किसी निर्णय के लिए भड़काए. हम बस एक ही चीज चाहते हैं उनकी खुशियां और सुरक्षा.
बता दें कि अरहान ने अपनी शादी और बच्चे के बारे में रश्मि को नहीं बताया था. शो में सलमान खान ने इन सब चीजों के बारे में खुलासा किया था. अरहान के ये सब बात छुपाने पर गौरव ने कहा- मुझे ये बहुत अजीब लगा. वो इतनी बड़ी बात मेरी बहन से कैसे छुपा सकता है.
इसके अलावा गौरव ने सिद्धार्थ के ऐसी लड़की वाले कमेंट पर भी अपना रिएक्शन दिया. गौरव ने कहा- ये बहुत हार्श था और बहुत भड़काने वाला भी था. मैं जानता हूं कि रश्मि इस तरह की चीजें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी. गौरतलब है कि शो में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच एक टास्क के दौरान बहुत भयंकर लड़ाई होती है. इसी दौरान सिद्धार्थ रश्मि को 'ऐसी लड़की' कहकर बुलाते हैं.