Advertisement

बिग बॉस 13: वीकेंड का वार में किस-किसकी क्लास लगाएंगे सलमान खान?

सलमान खान पारस छाबरा को शहनाज से किस मांगने के लिए ट्रोल करेंगे. वह पारस से पूछेंगे कि क्या वह जानते हैं कि एक किस में कितनी कैलरीज बर्न होती हैं?

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में झगड़ों और मनमुटावों का सिलसिला शुरू हो चुका है. कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस हाउस के भीतर गुटबाजी और चालबाजी शुरू हो गई है. आज रात सलमान खान शो का पहला वीकेंड का वार लेकर आएंगे. वीकेंड का वार में सलमान शो पर अब तक कंटेस्टेंट्स द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर उनकी क्लास लगाते हैं.

Advertisement

पारस छाबरा की होगी खिंचाई?

प्रोमो वीडियो के मुताबिक, सलमान खान पारस छाबरा को शहनाज से किस मांगने के लिए ट्रोल करेंगे. वह पारस से पूछेंगे कि क्या वह जानते हैं कि एक किस में कितनी कैलरीज बर्न होती हैं? इसके बाद सलमान खान थोड़ी सीरियस मोड पर आते नजर आएंगे और वह घर की बहुओं को ग्रुप फॉर्म करने के लिए टॉन्ट मारते दिखाई देंगे.

बता दें कि शेफाली ने खुद को नॉमिनेट किया है और घर में उनके बर्ताव से कई कंटेस्टेंट काफी नाराज हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान घर के सदस्यों से पूछेंगे कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला घर के सभी सदस्यों में सबसे मजबूत हैं? बिग बॉस सीजन 13 में इस बार किसी भी कॉमनर को शामिल नहीं किया गया है.

सीजन 13 की कंटेस्टेंट रश्म‍ि देसाई शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे के साथ तीखी नोंक-झोंक की वजह से चर्चा में हैं. कलर्स के ऑफिश‍ियल ट्व‍िटर पेज पर शेयर एक वीडियो में रश्म‍ि- देवोलीना भट्टचार्जी और सिद्धार्थ डे के बीच तीखी नोंक-झोंक दिखाई दे रही है. दरअसल, जब शहनाज गिल सिद्धार्थ के बेड पर बैठने वाली होती हैं, तो रश्म‍ि, सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए शहनाज से कहती हैं, "तू ठरकी बोलेगी वापस, राइटर हैं हमारे इंडस्ट्री के इतने नामचीन". उनकी ये बात सिद्धार्थ को पसंद नहीं आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement