Advertisement

BB13: बिग बॉस के घर में नजर आएंगी हिना खान, सलमान के साथ शेयर की फोटो

टीवी सेलिब्रिटीज से सजा बिग बॉस 13 का घर इस वीकेंड और भी शानदार होने वाला है. इस बार शो में हिना खान बतौर गेस्ट आने वाली हैं. उन्होंने सलमान के साथ फोटो शेयर कर इस बात का हिंट दिया है.

हिना खान-सलमान खान हिना खान-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

टीवी सेलिब्रिटीज से सजा बिग बॉस 13 का घर इस वीकेंड और भी शानदार होने वाला है. इस बार शो में हिना खान बतौर गेस्ट आने वाली हैं. उन्होंने सलमान के साथ फोटो शेयर कर इस बात का हिंट दिया है.

दरअसल, हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान के साथ फोटोज शेयर किए हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "जब मिस खान मिस्टर खान से मिलीं....सलमान के साथ स्टेज शेयर करना हमेशा सुखद रहता है. पिछले चार सीजंस से आपको मिल रही हूं..#BiggBoss#LuckyMe#OurLittleTradition#WeekEndKaWaar#sEASON 10,11,12,12".

Advertisement

हिना के अलावा ये भी होंगे शो के मेहमान-

इस फोटो और कैप्शन से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस वीकेंड बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर आ रही हैं. फिलहाल यह बात कितनी सच है यह तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा. बता दें इस वीकेंड शो में हिना के अलावा साय रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म की कास्ट भी नजर आएगी.

सीजन 11 की रह चुकी हैं फाइनलिस्ट

हिना खान बिग बॉस के सीजन 11 यानी पिछले साल 2018 की कंटेस्टेंट रह चुकी हें. उनके ड्रामा और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं. उन्हें एक दिन का एक लाख रुपए दिया जाता था. शो के फाइनल में उन्होंने श‍िल्पा श‍िंदे को कड़ी टक्कर दी. हालांकि शो की विनर श‍िल्पा रहीं.

Advertisement

Bigg Boss 13 में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं रश्मि, बचाव में आया ये दोस्त

इन शोज से मिली हिना को पॉपुलैरिटी

ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुई हिना कसौटी जिंदगी की रीबूट में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हैं. बिग बॉस के अलावा उन्होंने खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 8 में भी भाग लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement