Advertisement

Bigg Boss 13 में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं रश्मि, बचाव में आया ये दोस्त

शो की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा की वजह से रश्मी देसाई को बॉडी शेमिंक का शिकार होना पड़ा. इसके लिए शेफाली को ट्रोल किया जा रहा है.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

बिग बॉस 13 के शुरू होने के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शो में टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम रश्मि देसाई भी हिस्सा ले रही हैं. प्रशंसक तो उन्हें बिग बॉस 13 का मजबूत दावेदार भी मान रहे हैं. मगर शो की शुरुआत में ही उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. शो की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने उनकी बॉडी शेमिंग की. इस पर रश्मि के फैन्स शेफाली से खफा नजर आ रहे हैं. उनके पुराने को-स्टार और टीवी एक्टर मृणाल जैन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

Advertisement

मृणाल जैन ने इस पर लिखा- ''मैंने देखा कि किसी कंटेस्टेंट ने रश्मि की बॉडी पर कमेंट किया. मैं सिर्फ ये कहना चाहूंगा कि इससे किसी को क्या दिक्कत है कि वे स्लिम हैं या फिर फैट हैं. इससे तो किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए. वो अपने आप में पर्फेक्ट हैं और मुझे उन पर गर्व है. रश्मि की ये खासियत है कि वे सेल्फमेड हैं. इसके अलावा वे सभी कंटेस्टेंट में सबसे मजबूत हैं. रश्मि बहुत अच्छा खेल रही हैं और मुझे भरोसा है कि वे काफी आगे जाएंगी.

ऐसा क्या कहा शेफाली ने?

मामले की बात करें तो शेफाली ने रश्मि के बारे में बात करते हुए कहा था कि- मोटापे से साइज बढ़ रहा है पर हाइट से नहीं. रश्मि ने इस दौरान बात को आगे ना बढ़ाते हुए वहीं पर रोकना बेहतर समझा और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने सिच्युएशन को अच्छे से संभाला. अब यहां से शो में ये देखना रोचक होगा कि आगे शेफाली और रेश्मि के बीच की बॉन्डिंग कैसी रहती है. शो अभी शुरू ही हुआ है कि कंटेस्टेंट के बीच मनमुटाव शुरू हो गया है. यहीं नहीं अपने पहले टास्क की वजह से भी शो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement