Advertisement

Bigg Boss 13: हिमांशी संग असीम के प्यार को फर्जी मानते हैं विंदू दारा सिंह, बताया- रिलेशनशिप ब्रेकर

Bigg Boss 13 मैरिड वुमन शेफाली जरीवाला को अप्रोच करने पर विंदू दारा सिंह ने असीम रियाज को जमकर लताड़ा है.

Bigg Boss 13:  विंदू दारा सिंह Bigg Boss 13: विंदू दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिग बॉस 13 की एक दमदार खिलाड़ी शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं. शेफाली शुरुआत में असीम की अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी. अब बिग बॉस के घर से निकलकर शेफाली जरीवाला ने असीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद विंदू दारा सिंह ने असीम को खूब लताड़ा है.

शेफाली जरीवाला ने असीम पर क्या आरोप लगाया?

Advertisement

TOI को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि हिमांशी से पहले असीम ने उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी. शेफाली ने कहा- हालांकि, मैंने असीम को शुरुआत में क्लियर कर दिया था कि मैं उससे बहुत बड़ी हूं. मैंने असीम को ये भी बता दिया था कि मैं शादीशुदा हूं और उसमें बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं. इसके बाद असीम हिमांशी की तरफ शिफ्ट होने लगा, लेकिन हिमांशी ने भी असीम को ज्यादा भाव नहीं दिया. इसलिए उसने हिमांशी के करीब जाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया.

Bigg Boss 13: पारस नहीं इस कंटेस्टेंट को पसंद करते हैं माहिरा के भाई, रश्मि के लिए कही ये बात

विंदू दारा सिंह ने असीम को क्या कहा?

शेफाली जरीवाला का असीम को लेकर ये इंटरव्यू हर जगह वायरल हो रहा है. अब शो के एक्स कंटेस्टेंट और रह चुके विंदू दारा सिंह ने इस बात को लेकर असीम को खूब लताड़ा है. विंदू दारा सिंह ने असीम के खिलाफ दो ट्वीट किए हैं.

Advertisement

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?

एक ट्वीट में विंदू ने लिखा-  असीम और हिमांशी के बीच का प्यार फर्जी है. दोनों अच्छे एक्टर्स बनेंगे. शो 2 हफ्तों के अंदर ही खत्म हो जाएगा. पता नहीं बिग बॉस 14 शुरू होने तक हिमांशी का क्या हाल होगा?

अपने एक दूसरे ट्वीट में विंदू ने लिखा- पहले एक रिलेशनशिप ब्रेकर बना और अब एक शादी को बर्बाद करने की कोशिश की और उसके दोस्त, फैमिली और फैन्स उस पर गर्व महसूस कर रहे हैं. शुक्र है कि शेफाली बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग और ईमानदार औरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement