
बिग बॉस 13 का ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स शो में तड़का लगाने आ रहे हैं. माहिरा शर्मा को सपोर्ट करने उनके भाई अकाश शर्मा घर में एंट्री करेंगे. लेकिन बिग बॉस के घर में आने से पहले माहिरा के भाई ने बताया कि उनकी बहन माहिरा और पारस के बीच क्या रिश्ता है.
पारस संग दोस्ती पर माहिरा के भाई ने क्या कहा?
पारस संग माहिरा की दोस्ती के बारे में उनके भाई अकाश ने कहा- ये सिर्फ लोगों के लिए एक मसाला है. मैं अपनी बहन को जानता हूं वो इस तरह से गेम नहीं खेलेगी. माहिरा पारस को दोस्त से बढ़कर कुछ नहीं समझती है और उन दोनों के बीच कुछ भी नहीं है.
हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
पारस के बारे में बात करते हुए माहिरा के भाई ने कहा- हाल ही में एक एपिसोड में पारस ने मुझपर कमेंट किया था. मैं उसे घर में जाकर ये बताना चाहता हूं कि जिसे आप जानते नहीं हो, मिले नहीं हो उसके बारे में कमेंट करना अच्छी बात नहीं है. मैं उसे डायरेक्टली ये बोलाना चाहता हूं, क्योंकि उस वक्त मुझे उसका टोन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.
Bigg Boss 13: फिनाले से पहले कड़ा मुकाबला, ये 4 घरवाले नॉमिनेट, कौन होगा एविक्ट?
सिद्धार्थ को पसंद करते हैं माहिरा के भाई-
माहिरा के भाई ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं और वो उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं. इसी के साथ वो रश्मि देसाई को ये बताना चाहते हैं कि माहिरा ने अपना गेम अकेले खेला है और जब भी जरूरत होती है वो अकेले ही बहुत अच्छे से खेलती है.