Advertisement

विशाल आदित्य सिंह नहीं, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट संग फिल्म करना चाहेंगी मधुरिमा तुली

मधुरिमा से सवाल पूछा गया कि अगर वो कोई फिल्म प्रोड्यूस करने के साथ साथ उसमें एक्टिंग भी कर रही हों, तो वे अपने अपोजिट किस बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को चुनेंगी. जानें मधुरिमा का जवाब.

 मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बिग बॉस 13 से मधुरिमा तुली को सारी टीवी ऑडियन्स जानने लगी है. शो में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच जो भी हुआ, उसे सदियों तक याद किया जाएगा. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मधुरिमा से पूछा गया कि वे किस बिग बॉस कंटेस्टेंट संग फिल्म में काम करना चाहेंगी?

दरअसल, इंस्टा लाइव में मधुरिमा से सवाल पूछा गया कि अगर वो कोई फिल्म प्रोड्यूस करने के साथ साथ उसमें एक्टिंग भी कर रही हों, तो वे अपने अपोजिट किस बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को चुनेंगी. इसका जवाब देते हुए मधुरिमा तुली ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया.

Advertisement

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन, करण ने जताया दुख

सिद्धार्थ संग काम करना चाहती हैं मधुरिमा

मधुरिमा तुली ने कहा- सिद्धार्थ को मैं चुनती क्योंकि बिग बॉस में हमारे बीच काफी मौज मस्ती हुई थी. सिद्धार्थ मस्ती मस्ती में जो मेरे साथ फ्लर्ट करते थे उसे लोगों ने काफी पसंद किया था. मुझे लगता है उनके साथ फैंस मुझे देखना पसंद करेंगे. वैसे भी हमारा अभी साथ में प्रोजेक्ट अभी तक नहीं आया है.

बता दें, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ की सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स संग अच्छी पटी. सिद्धार्थ ने सभी के साथ फ्लर्टिंग की. इनमें रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, माहिरा शर्मा का नाम शामिल हैं. कमाल की बात ये है कि सभी के साथ सिद्धार्थ की केमिस्ट्री लाजवाब दिखी. देवोलीना भी सिद्धार्थ संग काम करना चाहती हैं. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी तो पहले से ही पॉपुलर है.

Advertisement

ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने जताई नाराजगी, उठाया ये सवाल

वहीं रश्मि देसाई और सिद्धार्थ स्क्रीन पर जादुई लगते हैं. उन्हें फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला नागिन 4 का हिस्सा बनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement