Advertisement

बिग बॉस में पारस छाबड़ा की 'भाभी' करेंगी एंट्री, रह चुकी हैं घर का हिस्सा

पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड उनसे ब्रेकअप करना चाहती हैं और वह ब्रेकअप करने के लिए शो में एंट्री करेंगी. अब बिग बॉस के कनेक्शन वीक में शेफाली जरीवाला दोबारा एंट्री करेंगी.

पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय रही है. सलमान खान ने पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ का जिक्र शो में किया था. सलमान खान ने बताया था कि पारस के लिए घर में ज्यादातर कपड़े और शूज़ उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भेजती हैं. पारस इससे काफी नाराज हो गए थे क्योंकि वे अपने रिलेशनशिप को यहां डिसकस नहीं करना चाहते थे.

Advertisement

कहो ना प्यार है के 20 साल: डेब्यू फिल्म के बाद ऋतिक को आए थे 30 हजार मैरिज प्रपोजल

इसके बाद खबर आई थी कि पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड उनसे ब्रेकअप करना चाहती हैं और वह ब्रेकअप करने के लिए शो में एंट्री करेंगी. अब बिग बॉस के कनेक्शन वीक में शेफाली जरीवाला दोबारा एंट्री करेंगी. मिस्टर खबरी ने आरोप लगाया, 'आकांक्षा पुरी ने फैमिली और फ्रेंड्स राउंड में एंट्री करने से इनकार कर दिया. मेकर्स ने अब शेफाली जरीवाला को पारस का सपोर्ट करने के लिए घर में बुलाया है. क्योंकि पारस ने उन्हें 'भाभी' बुलाया था.'

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाली शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं. 3 महीने बिग बॉस के घर में गुजारने के बाद फिनाले से कुछ समय पहले ही शेफाली का सफर शो में खत्म हो गया.

Advertisement

ऋत‍िक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO

आखिर में एलीट क्लब में बरशिप टास्क के लिए माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला दावेदार बने. बाद में सलमान खान ने इन चारों दावेदारों को एक टास्क दिया. जिसके लिए सेट पर बैठीं ऑडियंस ने लाइव वोटिंग की. चारों दावेदारों में से सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा 7.6 वोट्स मिले. इसी के साथ असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला दो एलीट क्लब मेंबर्स बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement