Advertisement

FILMWRAP: सोनाली के बचने के 30 फीसदी चांस थे, शाहिद ने खरीदी लाखों की बाइक

जानिए मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी और खास खबरें FILMWRAP पर

सोनाली बेंद्रे इंस्टाग्राम सोनाली बेंद्रे इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

सोनाली बेंद्रे हाल ही में कैंसर जैसी घातक बीमारी से उबरी है. न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान उनके पति गोल्डी बहल और बेटे ने भरपूर सपोर्ट किया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके बचने के सिर्फ 30 फीसदी ही चांसेस थे. सोनाली ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह इलाज के लिए अमेरिका नहीं जाना चाहती थीं.

Advertisement

कैंसर पर बोली सोनाली बेंद्रे, मेरे ज़िंदा बचने के सिर्फ 30 फीसदी चांस थे

करीना कपूर खान ऐसी एक्ट्रेस हैं जो यूं तो सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है लेकिन इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक ऐसे दौर में जब बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, करीना ने इनसे आधिकारिक तौर पर दूरी बनाई हुई है लेकिन ऐसा नहीं है कि करीना ट्रोलर्स के निशाने पर नहीं आती है. जब भी उनकी कोई तस्वीर वायरल होती है तो कई ट्रोलर्स उन पर निशाना जरुर साधते हैं.

अरबाज खान के शो पर करीना को कहा बुढ़िया तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में शादी कर ली. इन दिनों दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. निक अपने वीडियो सॉन्ग 'सकर' के प्रमोशन के लिए एक रेडियो शो पर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए परफैक्टर रिंग कैसे ढूंढ़ी तो उन्होंने जवाब एक किस्सा साझा किया.

Advertisement

पत्नी प्रियंका के लिए परफेक्ट रिंग ढूंढने के लिए निक जोनस ने ली थी अपने भाईयों की मदद

शाहिद कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ बाइक लवर भी हैं. इस बात को उन्होंने खुद स्वीकर किया है कि उन्हें स्पोर्टी बाइक बेहद पसंद है. उन्होंने BMW R 1250 GS Adventure खरीदी है. इसकी कीमत 18 लाख 25 हजार रुपए हैं. शाहिद ने अपनी नई बाइक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

शाहिद कपूर ने खरीदी बीएमडब्ल्यू बाइक, लाखों में है कीमत

आलिया भट्ट को इस दौर की सबसे बेहतरीन यंग एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. 'उड़ता पंजाब', 'हाइवे', 'राजी' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' में उन्होंने अपनी अदाकारी से इसे साबित भी किया. खास बात ये है कि आलिया हर फिल्म में पिछली फिल्म से अलग किरदार में नज़र आती हैं. किसी किरदार की मानसिकता और उसके सोचने के तरीके के जरिए आलिया कई अलग-अलग तरह के लोगों से कनेक्ट कर सकती हैं.

आलिया भट्ट ने बताया- एक एक्ट्रेस होने की सबसे बेहतरीन बात

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement