Advertisement

भंसाली पर 10 करोड़ का इनाम रखने वाले नेता के बयान से BJP ने पल्ला झाड़ा

पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपए देने वाले अपने नेता के बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है. हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अम्मू ने भंसाली के सिर पर 10 करोड़ का इनाम रखा था.

संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देने वाले अपने नेता के बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है. हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अम्मू ने भंसाली के सिर पर 10 करोड़ का इनाम रखा था. इस पर भाजपा ने कहा है कि वह ऐसे विरोध में यकीन नहीं रखती है. बीजेपी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी ने अपने नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा है, वहीं राजस्थान की महिलाएं भी फिल्म का विरोध कर रही हैं.

सूरजपाल अम्मू के इस खुलेआम धमकी पर बॉलीवुड एकजुट हो गया है. ट्विसटर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने सूरजपाल के बयान के खिलाफ ट्वीट किए.

बीजेपी नेता के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश जानना चाहता है कि गला काटने के लिए इस 10 करोड़ रुपए के इनाम में क्या जीएसटी शामिल है?'

बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू के बयान पर बॉलीवुड ने ही नहीं, बल्कि दिल्ली महिला आयोग की मुखिया स्वाति मालीवाल ने भी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "कौन है यह मूर्ख और यह अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ, कहां है पुलिस? क्यों ऐसे लोगों को कानून और व्यवस्था तोड़ने की इजाजत दी जा रही है. हम कब से तालिबान बन गए? क्या यही लोकतंत्र है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement