Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं काजोल- दो लोगों की बहस में मेरा क्या काम...

बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस गर्म होती है जा रही है और इस लिस्ट में नया नाम जुड़ रहा है बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल का. जानें, नेपोटिज्म के बारे में पूछे जानें पर क्यों हंस पड़ीं काजोल...

काजोल और करण जौहर काजोल और करण जौहर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

आइफा में एक मजाक से उठी नेपोटिज्म की बहस अब बॉलीवुड में आग की तरह फैलती जा रही है. अब लिस्ट में नया नाम एक्ट्रेस काजोल का जुड़ रहा है. हाल ही में काजोल ने नेपोटिज्म पर बोलते हुए कहा कि हर बच्चा बड़ा होकर अपने माता-पिता जैसा बनना चाहता हैं.

बता दें कि काजोल की मां तनुजा, उनकी आंटी नूतन और नानी शोभना समर्थ सब ही इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. ऐसे में काजोल से नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे लगा कि ये एक म्यूट प्वाइंट है. ये एक ऐसी बहस है जो दो लोगों के बीच है जो एक दुसरे के बयानों के बारे में बात करते रहते हैं.

Advertisement

काजोल और करण जौहर की दोस्ती के बीच आए अजय

काजोल ने आगे कहा कि हर बच्चा बड़ा होकर अपने माता-पिता जैसा बनना चाहता हैं. मुझे लगता है कि वकील के बच्चे बड़े होकर वकील बनना चाहते है तो कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि डॉक्टर के बच्चे बड़े होकर वकील बनना चाहते हैं. ये एक खुली दुनिया है और यहां सबका अपना स्पेस है. कोई भी बच्चा जो बनना चाहता है वो बन सकता है. फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां लोग अपने टैलेंट और कठीन परिश्रम से सफल होते हैं.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

काजोल ने अपने बच्चों के बारे में बोलते हुए कहा कि मैं अभी उनके करियर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही हूं. इसके साथ ही काजोल ने शाहरुख की बेटी सुहाना को लेकर मीडिया क्रेज के बारे में बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा न्यासा या युग के साथ होता तो वो काफी बहुत परेशान हो जाती क्योंकि सुहाना के साथ फोटोग्राफर्स और मीडिया ने जो किया वो गलत था.

Advertisement

अजय देवगन ने दी गालियां, इसलिए टूटा काजोल से रिश्‍ता: करण जौहर

काजोल जल्द ही फिल्म 'वीआईपी 2 ललकार' में धनुष के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म का तमिल और तेलुगू में पहले ही ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement