Advertisement

कोरोना को भुनाने की कोशिश, बॉलीवुड मेकर्स में खतरनाक वायरस पर फिल्म बनाने की लगी होड़

कोरोना वायरस के कहर के बीच बॉलीवुड ने इस वायरस पर भी फिल्म बनाने का फैसला कर लिया है. फिल्म का टाइटल भी सोच लिया गया है. आइए जानते हैं कौन सी फिल्में बनने जा रही हैं-

कोरोना वायरस कोरोना वायरस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई लोगों ने अपने आप को घर की चारदीवारी में कैद कर लिया है. हालात इतने खराब हो चले हैं कि कई बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी शूटिंग तक कैंसिल कर दी है. रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज डेट को पोस्टपोन तक कर दिया गया है. लेकिन ये तो बॉलीवुड है जहां मुश्किल वक्त में भी नए आइडिया उठते ही रहते हैं. एक बार फिर बॉलीवुड ने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement

कोरोना वायरस पर बनेगी फिल्म कोरोना प्यार है?

खबर के मुताबिक अब कोरोना वायरस पर भी बॉलीवुड में फिल्म बनने जा रही है. फिल्म के टाइटल तक को फाइनल कर दिया गया है. टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इरॉस इंटरनेशनल 'कोरोना प्यार है' नाम से फिल्म बना सकता है. फिल्म का टाइटल ऋतिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से मेल खाता है. फिल्म को एक लव स्टोरी के रूप में बनाने की तैयारी है. खुद इरॉस इंटरनेशनल के कृष्णा लुल्ला ने ये जानकारी दी है. वो बताते हैं- अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. इसे एक लव स्टोरी के रूप में बनाया जाएगा. अभी हम स्थितियों का थोड़ा बेहतर होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी सब कुछ ठप्प है. स्थितियां सामान्य होते ही हम शूटिंग शुरू कर देंगे.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला नहीं, शहनाज गिल की टोनी कक्कड़ संग शादी कराना चाहते हैं फैंस

कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर 13 दिनों का ब्रेक, टीवी-बॉलीवुड को करोड़ों का नुकसान

डैडली कोरोना के नाम से भी बनेगी फिल्म

वैसे बता दें कि इरॉस के अलावा और भी कई सारे फिल्ममेकर कोरोना पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन की मानें तो कुछ फिल्ममेकर्स ने अप्रोच किया है. उनके पास फिल्म का एक टाइटल भी आया है जिसका नाम है- डैडली कोरोना.

याद दिला दें, ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड मौके पर चौका मारने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक भी बनाई गई थी. इसके अलावा बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी एक फिल्म बनने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement