Advertisement

Film Wrap: सौम्या टंडन बनीं मां, सलमान की भारत का ट्रेलर 26 को

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

वीडियो में दि‍खी सलमान की 'भारत' की झलक, इस दिन आएगा ट्रेलर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का ट्रेलर जल्द रिलीज़ होने जा रहा है. सलमान के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है. ये फिल्म सेट का है. वीडियो में कार चेस सीक्वेंस देखे जा सकते हैं. इससे पहले भी सलमान खान और अली अब्बास जफर दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों ही फिल्मों में हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिला था.

Advertisement

मुंबई में पीएम मोदी ने म्यूजियम का किया उद्घाटन, Uri फिल्म का ये डायलॉग बोल भरा जोश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दक्षिणी मुंबई स्थित 'नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा' (NMIC) देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने म्यूजियम का बारीकी से निरीक्षण किया. उद्घाटन समारोह के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी, आशा भोसले, एआर रहमान, जीतेंद्र, रणधीर कपूर, आमिर खान व अन्य सितारे मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में आई फिल्म Uri के एक डायलॉग से अपनी बात की शुरुआत की. उन्होंने अपनी बात शुरू करने से पहले हॉल में मौजूद लोगों से पूछा- हाऊ इज द जोश?

10YearChallenge: मलाइका अरोड़ा ने शेयर कर दीं 20 साल पुरानी फोटो, हुईं ट्रोल

Malaika Arora trolled for #10YearChallenge मलाइका अरोड़ा अपनी एक गलती के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, उन्होंने 10 की जगह अपनी 20 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर दी हैं.

Advertisement

कंगना की धमकी का असर? करणी सेना बोली- नहीं किया फिल्म का विरोध

Karni sena denies their involvement in the protests against kangana ranaut film manikarnika करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि  'मुझे लगता है कि कंगना की फिल्म का विरोध करने वाले लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करणी सेना के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐतिहासिक पात्रों के लिए अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं.'

Bhabhiji Ghar Par Hain: सौम्या टंडन बनीं मां, बेटे को दिया जन्म   

Bhabhiji Ghar Par Hain टीवी शो भाबीजी घर पर हैं कि अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन मां बन गई हैं. उन्हें बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने शो से ब्रेक लिया हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement