Advertisement

Film Wrap: तनुश्री पर बंटा बॉलीवुड, विकास पर भड़के श्रीसंत

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ.

Film Wrap Film Wrap
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बॉलीवुड में जहां कुछ लोग खुलकर तनुश्री के सपोर्ट में आए, वहीं कुछ ने मौन रहना उचित समझा. दूसरी ओर बिग बॉस में श्रीसंत लगातार विवादों में बने हैं. बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एकसाथ.

बॉलीवुड में MeToo: कौन तनुश्री के साथ, किसने दिया गोलमोल जवाब

तनुश्री और नाना के विवाद के बाद मीटू का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है.  एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. तनुश्री ने जिस फिल्म (लाइफ ओके प्लीज) के दौरान अपने साथ हुई छेड़खानी की बात की है, उसकी असि‍स्टेंट डायरेक्टर शयनी शेट्टी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की है. शयनी ने कहा है, "फिल्म की शूटिंग में रिहर्सल के दौरान नाना के साथ काम करने में तनुश्री असहज हो रही थीं. " शयनी दूसरी आई विटनेस हैं.

Advertisement

तनुश्री-नाना विवाद: फिल्म की AD ने बताई आंखों देखी, सेट पर थीं मौजूद

तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बॉलीवुड में Metoo का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया. तनुश्री ने कहा है कि एक आइटम सॉन्ग के दौरान नाना इंटीमेट होना चाहते थे, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थीं. वे नाराज होकर अपनी वैनिटी वैन में चली गईं.

Sui Dhaaga Review: आत्मविश्वास जगाती है वरुण-अनुष्का की फिल्म

शरत कटारिया, यशराज फिल्म्स में कभी निर्देशक तो कभी लेखक के रूप में समय-समय पर अपना काम करते रहते हैं. उन्होंने तितली की कहानी लिखी और बेफिकरे के संवाद लिखे. उन्होंने दम लगा के हइशा का जबरदस्त निर्देशन भी किया है.

Advertisement

टीवी से बॉलीवुड में एंट्री, 10 साल में ऐसे बदला मौनी का लुक

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय आज बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं. मौनी हाल ही में फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं. मौनी के किरदार को काफी पसंद भी किया गया. हालांकि उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर काफी लंबा रहा है. साल 2007 में जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तो उन्हें बहुत कम लोग जानते थे. तब से लेकर अब तक मौनी ने अपने लुक्स में भी काफी परिवर्तन किया है. तो चलिए देखते हैं कि मौनी ने तब से लेकर अब तक अपने लुक्स में क्या बदलाव किए हैं.

करण जौहर बोले- यश रूही के लिए 'गॉडपेरेंट्स' की तरह हैं शाहरुख-गौरी

करण जौहर ने जब से रेडियो पर डेब्यू किया है तब से वह कई दिग्गज बॉलीवुड-सितारों को सलाह मश्वरे दे चुके हैं. हाल ही में जब एक कॉलर ने उनके बच्चों के गॉडपेरेंट्स के बारे में पूछा तो करण ने उसे यह जवाब दिया.

दूसरी बार घर छोड़ने की जिद पर श्रीसंत, क्या एक्शन लेंगे बिग बॉस?

बिग बॉस में सिंगल्स और जोड़ियों के बीच घमासान जोरों पर है. घर के एंग्रीमैन श्रीसंत एक बार फिर तिलमिला उठे हैं. ये दूसरी बार है जब गुस्से में उन्होंने घर से जाने की जिद की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement