Advertisement

Film Wrap: Luka Chuppi का ट्रेलर आया, ये टीवी एक्टर लेगा तलाक

बॉलीवुड और टीवी की खबरें पढ़ें एक साथ.

Luka Chippi Luka Chippi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की खबरें पढ़ें एक साथ.

Luka Chuppi Movie: ट्रेलर मज़ेदार पर हीरो ही दिख रहा है सबसे कमज़ोर

हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी फिल्मों के मेकर्स अब एक बोल्ड टॉपिक पर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. लुकाछिपी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. पहली नज़र में ये मनोरंजक फैमिली ड्रामा नज़र आ रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे नज़र आएंगे.

34 साल की उम्र में गोविंदा के भतीजे का निधन, कश्मीरा शाह ने बताई वजह

Advertisement

मशहूर एक्टर गोविंदा के भतीजे डंपी उर्फ जनवेन्द्र आहूजा की आज सुबह आकस्मिक मौत हो गई है. उनकी उम्र महज 34 साल थी. जब उनके साथ ये हादसा हुआ, उस समय जनवेन्द्र दक्षिण मुंबई के वरसोवा स्थित अपने अपार्टमेंट में ही मौजूद थे. वे कीर्ति कुमार के बेटे थे. कीर्ति भी बॉलीवुड से जुड़े रहे हैं और वे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. जनवेन्द्र भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही जुड़े थे.

URI की रिकॉर्डतोड़ कमाई, राजी को पीछे छोड़ा, खतरे में 2 और फिल्मों के रिकॉर्ड

आदित्य धर के निर्देशन में सर्जिकल स्ट्राइक की सैक सच्ची कहानी को दिखाने वाले आर्मी मूवी एक पर एक नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. दूसरे हफ्ते में भी दर्शक उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. दूसरे हफ्ते में 12वें दिन भी मूवी ने अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी ने 12वें दिन यानी बुधवार को 6 करोड़ की कमाई के साथ राजी के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

BARC Ratings: TRP में नीचे गिरा कपिल शर्मा का शो, टॉप पर बना हुआ है खतरों के खिलाड़ी

टीवी सीरियल्स की दुनिया में हर हफ्ते आने वाली बार्क रेटिंग काफी मायने रखती है. हर बार की तरह इस बार भी बार्क रेटिंग में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. पिछले महीने शुरू हुआ दि कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता का ग्राफ इस बार नीचे गिरता दिख रहा है. हालांकि ये कम बड़ी बात नहीं है कि शो एक महीने पहले शुरू हुआ था और टॉप तीन में जगह बनाए हुए है. उधर, एकता कपूर के बैनर का पॉपुलर शो नागिन फिर अपनी खोई जगह बनाने में कामयाब रहा.

'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्टर की 7 साल बाद टूटी शादी, लेंगे तलाक

कॉमेडी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' के एक्टर्स निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. पहले शुभांगी अत्रे की शादीशुदा जिंदगी में उठापटक की खबरें थीं, जिन्हें एक्ट्रेस ने अफवाह बताया. अब शो के दूसरे एक्टर संदीप आनंद की शादी टूटने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने पत्नी संग मनमुटाव के बाद तलाक की अर्जी दी है. संदीप ने कुछ हफ्ते पहले ही 'भाबी जी घर पर हैं' में एंट्री की है.

Advertisement

जॉन अब्राहम की 'रोमियो अकबर वाल्टर' का दूसरा पोस्टर रिलीज, टीजर कल

जॉन अब्राहम एक बार फिर सस्पेंसिव रोल में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म रोमियाे अकबर वाल्टर का दूसरा पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें वे पहले पोस्टर से पूरी तरह अलग नजर आ रहे हैं. पोस्टर में जॉन के पीछे उनके अलग-अलग रूप दिख रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में जॉन एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement