Advertisement

'डब्बा गुल' में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और वरुण धवन

फिल्म 'डब्बा गुल' में अमिताभ बच्चन और वरुण धवन एक साथ नजर आ सकते हैं.

अमिताभ बच्चन और वरुण धवन अमिताभ बच्चन और वरुण धवन
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म में अमिताभ बच्चन और वरुण धवन एक साथ नजर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'डब्बा गुल' के लिए अमिताभ ने हामी भर दी है.

वहीं, वरुण से बात चल रही है और उम्मीद है कि वरुण का जवाब हां में ही होगा. वरुण, अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं और बच्चन परिवार के साथ उनके घरेलू रिश्ते भी हैं. वरुण के पिता निर्देशक डेविड धवन के साथ अमिताभ ने दो फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हम किसी से कम नहीं' की हैं.

Advertisement

निर्देशक प्रदीप सरकार इससे पहले यशराज बैनर के लिए रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी' बना चुके हैं. नई जेनरेशन और पुरानी जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए वरुण और अमिताभ की जोड़ी एक बेहतरीन कास्टिंग होगी.

एक्टिंग के क्षेत्र में अमिताभ बच्चन इस वक्त हर किस्म का एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. जल्द उनकी फिल्म 'पिंक' रिलीज होने वाली है जिसमें वो वकील का किरदार निभा रहे हैं. यशराज की ही एक और फिल्म 'ठग' के लिए भी उन्होंने हामी भर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'डब्बा गुल' से वो दर्शकों का किस तरह से मनोरंजन करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement