Advertisement

पाकिस्तान में 'ढिशूम' पर बैन लगने से दुखी हुए वरुण धवन

वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ढिशूम' पाकिस्तान में बैन हो गई है.

'ढिशूम' में जॉन और वरुण 'ढिशूम' में जॉन और वरुण
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

निर्देशक रोहित धवन की हालिया रिलीज फिल्म 'ढिशूम' पाकिस्तान में बैन हो गई है, जिससे इसके एक्टर वरुण धवन काफी निराश हैं. उनका कहना है कि फिल्म में किसी भी देश को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है.

वरुण फिल्म में जुनैद अंसारी नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान में फिल्म पर बैन लगाने पर निराशा जाहिर करते हुए इसे 'गलत फैसला' करार दिया.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान में 'ढिशूम' पर बैन की खबर से निराश हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी देश की गलत छवि पेश की गई है. यह एक गलत फैसला है.'

'ढिशूम' भारत के शीर्ष बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिडिल-ईस्ट में लापता हो गए हैं. उनकी तलाश की जिम्मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है. फिल्म में वरुण के अलावा जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडिस भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement