Advertisement

FilmWrap: रिसेप्शन के लिए नो-मेकअप लुक चाहती थीं अनुष्का, प्रियंका ने आधी रात में रणवीर को किया कॉल

रिसेप्शन में नो मेकअप लुक चाहती थीं अनुष्का, प्रियंका ने आधी रात में रणवीर को किया वीडियो कॉल, अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत, 71 करोड़ बार सुना गया 29 साल के कॉन्डजिला का गाना, तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा- जानें 9 मार्च की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

दिल्ली रिसेप्शन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा दिल्ली रिसेप्शन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

रिसेप्शन में नो मेकअप लुक चाहती थीं अनुष्का, प्रियंका ने आधी रात में रणवीर को किया वीडियो कॉल, अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत, 71 करोड़ बार सुना गया 29 साल के कॉन्डजिला का गाना, तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा- जानें 9 मार्च की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

रिसेप्शन के दो माह बाद खुलासा- नो मेकअप लुक चाहती थीं अनुष्का

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक अहम सत्र में फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी और नईम खान ने शिरकत की. इस दौरान इन फेमस डिजाइनर्स ने 'फ्रंट रो: रीइन्वेंटिंग द क्लासिक' विषय पर बात की. साथ ही फैशन जगत की दिलचस्प जानकारी शेयर की.

प्रियंका ने आधी रात में रणवीर को किया वीडियो कॉल, जानें क्या हुई बात

प्रियंका चोपड़ा आजकल अंग्रेजी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत में उनके प्रशंसक उन्हें फिर से हिंदी फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने रणवीर सिंह को वीडियो कॉल किया. इस दौरान दोनों ने महिला दिवस के बारे में बाते कीं, साथ ही प्रियंका ने हिंदी फिल्मों के अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी बताया.

Advertisement

अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत

आवाम की चहेती अर्शी खान को लेकर अब एक और नई कंट्रोवर्सी सामने आई है. खबर है कि उन्होंने एक पंडित पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. लेकिन पंडित के तरफ से बयां की गई स्टोरी कुछ और ही कहती है.

71 करोड़ बार सुना गया 29 साल के कॉन्डजिला का गाना, ऐसे हुए पॉपुलर

ब्राजील के वीडियो म्यूजिक प्रोड्यूसर कॉन्डजिला ने एक साल पहले यानी 8 मार्च 2017 को यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो अपलोड किया था. इसका नाम था MC Fioti-Bum Bum Tam Tam. इस गाने को संगीत प्रेमियों ने एक साल में करीब 70.96 करोड़ बार सुना है. यू ट्यूब पर इस गाने ने सनसनी पैदा कर दी है.

तैमूर से कम क्यूट नहीं है श्वेता तिवारी का बेटा, ये तस्वीरें हैं सबूत

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अपने छोटे बेटे रेयांश के साथ वह खूबसूरत वक्त बिता रही हैं. आजकल वह बेटे के साथ लंदन में हॉलिडे पर हैं. वहां से बेटे को इस अंदाज में गोद में लिए एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर की है. मासूम से नजर आ रहे रेयांश की यह फोटो काफी क्यूट है. फैंस मां-बेटे की इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement