Advertisement

अनुराग की 'मुक्काबाज' का पोस्टर रिलीज, फ्लॉप लव स्टोरी है 'बुलबुल'

बॉलीवुड एक्ट्रेस  श्रीदेवी की एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म चालबाज का रीमेक बनने जा रहा है. वहीं अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म मुक्काबाज का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है...

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म चालबाज का रीमेक बनने जा रहा है. वहीं अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म मुक्काबाज का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. गुरुवार 7 दिसंबर को ही एक्ट्रेस दिव्या खोसला की शॉर्ट फिल्म बुलबुल भी आउॅट हुई है.

कुछ दिन पहले फिल्म मुक्काबाज के मेकर्स ने फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज किया था. अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप और आनंद एल राय ने फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया है.

फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज के ऊपर आधारित है जिसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है. खबरों कि मानें तो फिल्म बरेली में शूट की जाएगी. फिल्म में विनीत कुमार लीड में और जिमी शेरगिल विलेन की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म 12 जनवरी, 2018 को रिलीज हो सकती है.

Advertisement

दिव्या खोसला की शॉर्ट फिल्म बुलबुल को गुरुवार 7 दिसंबर को यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है. रोमांटिक, कॉमेडी-ड्रामा से भरी इस 25 मिनट वाली फिल्म में दिव्या के अलावा शिव पंडित और एली अवराम नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक चंचल लड़की बुलबुल की है जिसे शिव पंडित से प्यार है लेकिन वो एली को प्यार करता है. फिल्म की कहानी में कुछ खास नहीं है और डायलग्स भी कम हैं. इसे एक विजुअल फिल्म कह सकते हैं.

बॉलीवुड दीवा श्रीदेवी की 28 साल पहले आई फिल्म चालबाज का रीमेक अब डेविड धवन बनाने जा रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट को साइन किए जाने की बात हो रही है. एक्ट्रेस श्रीदेवी का मानना है कि आलिया इस फिल्म के लिए एकदम राइट च्वाइस हैं.

श्रीदेवी, रजनीकांत और सनी देओल स्टारर निर्देशक पंकज पराशर की सुपरहिट फिल्म 'चालबाज' के बार नए क्लेवर में फिर से पर्दे पर आएगी. डेविड धवन काफी समय से 'चालबाज' की कहानी को नए रंग में दिखाने की प्लानिंग में लगे हुए थे. फिल्म में लीड और डबल रोल निभाने वाली श्रीदेवी की जगह रीमेक में किसे लें इसकी तलाश चल रही थी.

Advertisement

PHOTOS: आलिया और सिद्धार्थ का नहीं हुआ ब्रेकअप, पार्टी में दिखे साथ

खबर है डेविड धवन को 'चालबाज' के रीमेक के लिए आलिया भट्ट काफी पसंद आई हैं. इस मामले में डेविड ने आलिया से बात भी कर ली है.

रिपोर्टस की मानें तो आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'जुड़वा 3' की कास्ट‍िंग के समय डेविड सर ने मुझे कहा तुम मेरे साथ 'चालबाज' के रीमेक में काम करना. आलिया पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल निभाएंगीं.

खबरों की मानें तो डेविड ने 'चालबाज' में श्रीदेवी वाले रोल के लिए आलिया और रजनीकांत के रोल के लिए अपने बेटे वरुण धवन को फाइनल किया है. अभी बाकी की कास्ट‍िंग के लिए बात चल रही है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने कहा था कि अगर उनकी इस फिल्म का रीमेक बनता है तो आलिया फिल्म के लिए परफेक्ट रहेंगी.

 जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, क्या सिद्धार्थ हैं वजह?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement