Advertisement

करोड़ों कमा रही है सूरमा, कभी दिलजीत के पास नहीं थे ट्रेंडी कपड़ों के लिए पैसे

बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ की सूरमा ने पांच दिनों में कमा लिए इतने करोड़. फैन्स में छाए दिलजीत ने शेयर किया अपना फनी इंटरव्यू वीडियो.

 सूरमा सूरमा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

दिलजीत उड़ता पंजाब फिल्म के बाद सूरमा में भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार भी ठीक-ठाक है. रिलीज के पांच दिनों में सूरमा ने17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

सूरमा में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के किरदार को अदा कर रहे दिलजीत दोसांझ की फिल्म में शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. सूरमा की कमाई की बात करें तो फिल्म की कलेक्शन रि‍पोर्ट को शेयर करते हुए ट्रेड एनानिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है-

Advertisement

'सूरमा की कमाई जारी, शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 3.20 करोड़ रु., शनिवार को 5.05 करोड़ रु., रविवार को 5.60 करोड़ रु. और सोमवार को 2 करोड़ रु. मंगलवार को 1.94 करोड़ रु. इस तरह से फिल्म ने देशभर में अबतक 17.79 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.'

SOORMA REVIEW:संघर्ष को बखूबी दिखाती है फिल्म, दिलजीत की दमदार एक्टिंग

सूरमा को लेकर लोगों में दो वजहों से एक्साइटमेंट बना हुआ है. एक तो संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी और दूसरा दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग. दिलजीत कम समय में बॉलीवुड फैन्स के दिनों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. मीडिया में ये एक्टर इन दिनों ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के खुलासों के लिए भी छाए हुए हैं.

Box Office: ओपनिंग डे पर सूरमा ने कमाए इतने करोड़

Advertisement

दिलजीत ने हाल ही में जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू की एक क्ल‍िप इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस क्लि‍प में दिलजीत पत्रकार के सवालों के मजेदार जवाब देकर उन्हें लोटपोट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब दिलजीत से पूछा गया कि उनके फैशन सेंस में अचानक ये शनदार बदलाव कैसे आया तो उन्होंने अपने फनी सिग्नेचर स्टाइल में कहा- 'जी फैशन सेंस तो पहले से भी अच्छा था लेकिन तब पैसे नहीं हुआ करते थे.' चंद घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों (117,399 views) दर्शक मिल चुके हैं.

देखें दिलजीत का ये मजेदार वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement