Advertisement

Box office: 2 दिन में वीरे दी वेडिंग की कमाई 22 करोड़

दो दिनों में वीरे दी वेडिंग की कमाई हुई 22 करोड़ के पार. विदेशों में भी जबरदस्त कलेक्शन.

वीरें दी वेडिंग वीरें दी वेडिंग
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

वीरे दी वेडिंग फिल्म बॉक्स ऑफिर पर देशभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. रि‍लीज के पहले दिन ही ये फिल्म साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में भी 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Box office: विदेशों में छाई Veere di wedding, UK-ऑस्ट्रेलिया में टॉप लिस्ट में

चार दोस्तों की एडल्ड कॉमेडी और जिंदगी को अपने तरीके से जीने की कहानी को बयां करती इस फिल्म के लिए थिएटर्स में भारी फुटफॉल देखने को मिल रहा है. पहले दिन 10 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म की अबतक की कमाई के आंकड़े डबल हो चुके हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर लिखा है कि इस वीकेंड तक फिल्म आसानी से 35 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल होगी.

Advertisement

Veere di wedding: करीना का मंडप में एंट्री सीन वायरल

तरण ने लिखा, 'दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल, रविवार तक ये आंकड़ा डबल हो जाएगा. फिल्म के प्रदर्शन के चलते वीकेंड तक फिल्म आसानी से 35 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लेगी. शुक्रवार को फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की, शनि‍वार को 12.25 करोड़ रुपये, इस तरह फिल्म की कमाई 22.95 करोड़ रुपये हो गई है'

बॉक्स ऑफिस पर वीरे दी वेडिंग की परफॉर्मेंस को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म रिलीज के तीन दिनों में ही अपने बजट की भरपाई कर लेगी. जानकारी के मुताबिक वीरे दी वेडिंग का बजट 30 करोड़ रुपये बताया गया है.

विदेशों में भी छाई वीरे दी वेडिंग

ना सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी फिल्म की शुरुआत शानदार बताई जा रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज मार्केट में ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है. तरण ने ट्वीट किया है, 'इंटरनेशनल मार्केट्स में वीरे दी वेडिंग की दमदार शुरुआत, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में 54.87 लाख रुपये(टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 7), यूके में 58.49 लाख((टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 8), न्यूजीलैंड में 16.82 लाख (टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 5)'

Advertisement

VEERES ने किया साबित विदेश में भी चलती हैं इंडियन एडल्ट थीम फिल्में

विदेशों में पहले ही दिन अच्छी कमाई कर वीरे दी वेडिंग फिल्म ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि विदेशों में इंडियन एडल्ट कंटेट बेस्ड फिल्में नहीं चलती. तरण आदर्श ने लिखा है, ओवरसीज में बोल्ड इंडियन कंटेंट पर बनी फिल्मों को कम पसंद किया जाता है ये धारणा वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्म ने तोड़ दी है. ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के टॉप चार्ट में छाई हुई है और ये कोई आम बात नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement