Advertisement

कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली ने दिखाए निशान, कहा- आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं

नफीसा अली को दो साल पहले 2018 में कैंसर से पीड़ि‍त होने का पता चला था. उन्होंने अपने कैंसर स्टेज 3 की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. अब कैंसर को भले ही उन्होंने मात दे दी है लेकिन उसके निशान बाकी रह गए हैं.

नफीसा अली नफीसा अली
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली कुछ साल पहले कैंसर से ग्रस्त थीं. लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दी और आज वे एक सेहतमंद जिंदगी जी रही हैं. पर इस लड़ाई में जहां उन्होंने जिंदगी की जंग जीती वहीं उन्होंने कुछ हारा भी है. नफीसा ने उन्हीं हार के निशान दिखाए हैं. उन्होंने कैंसर के दौरान हुए कीमोथेरेपी के बाद उनके शरीर पर पड़े निशान साझा किए हैं.

Advertisement

नफीसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'जब मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई तब से मैंने अपने गले के पास सफेद धब्बे देखने शुरू किए. अब समुद्र के किनारे और सूरज की धूप की वजह से टैन होने के कारण मैं इसे अपने चेहरे पर भी देख सकती हूं. ऐसी ही है जिंदगी...आप कुछ जीतते हैं तो कुछ हारते भी हैं. मुझे ल्यूकोडेरमा है. ये स्क‍िन डिसऑर्डर है जिसमें आपकी स्क‍िन प्राकृतिक रंग खोने लगती है. यह स्क‍िन का ड‍ीपिगमेंटेशन है जो कि लोकलाइजेशन या फिर शरीर से मेलानोसाइट्स के पूरी तरह खत्म होने पर होता है. समय के साथ यह धब्बे भी बड़े होते जाएंगे.'

रामायण के सुग्रीव का निधन, 'राम-लक्ष्मण' ने सोशल मीडिया पर जताया शोक

प्रियांक शर्मा संग दिखी बेनाफ्शा की रोमांटिक केमिस्ट्री, शेयर किया वीडियो

स्टेज 3 के कैंसर से जीती नफीसा ने जंग

Advertisement

बता दें नफीसा अली को दो साल पहले 2018 में कैंसर से पीड़ि‍त होने का पता चला था. उन्होंने अपने कैंसर स्टेज 3 की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. अब कैंसर को भले ही उन्होंने मात दे दी है लेकिन उसके निशान बाकी रह गए हैं. नफीसा ने कई बार कैंसर से अपने संघर्ष के बारे में बात की है.

नफीसा ने मेजर साब में अमिताभ बच्चन संग काम किया है. इसके अलावा जुनून, बेवफा, गुजार‍िश, लाइफ इन ए मेट्रो, यमला पगला दीवाना, में भी नफीसा नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement