Advertisement

छोटी सरदारनी फेम अमल पर टूटा गमों का पहाड़, पिता को खोया-मां को भी कोरोना

अमल ने बताया था कि जब उनके प‍िता का टेस्ट हुआ तो वे कोविड-19 पॉजिट‍िव पाए गए. उसके बाद मैं उन्हें बहुत कम समय के लिए ही देख पाया. वे आईसीयू में थे और बाद में कार्ड‍ियक अरेस्ट होने की वजह से वे पिछले महीने चल बसे.

अमल सहरावत (फोटो: फेसबुक) अमल सहरावत (फोटो: फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

कोरोना वायरस के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस वायरस के कारण छोटी सरदारनी फेम अमल सहरावत के पर‍िवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अमल ने पिछले महीने कोरोना के कारण अपने पिता को खो दिया. वहीं उनकी मां दो बार कोरोना पॉजिट‍िव पाई गईं. अमल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अपनों को खोने का गम लोगों के साथ बांटा है.

Advertisement

अमल ने लिखा- 'प्यारे इंस्टाग्राम पर‍िवार, कुछ दिनों से आपके मैसेजेस का जवाब नहीं देने और सक्र‍िय नहीं रहने के लिए माफी मांगता हूं.' आगे पर‍िवार पर आए इस दुख को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'मैंने पिछले महीने अपने पिता मिस्टर राज बैल सिंह को कोविड 19 के कारण खो दिया और मेरी मां दो बार कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई हैं. ये मेरे पर‍िवार के लिए परीक्षा की घड़ी है पर पिता के साथ बिताए अच्छे पलों ने हमारा बहुत साथ दिया है. मैं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पूरी छोटी सरदारनी टीम के प्रति दिल से आभार जताता हूं जो मेरे साथ इस कठ‍िन समय में खड़े रहे.'

उन्होंने लोगों से भी एक रिक्वेस्ट की. वे लिखते हैं- 'मैं सभी से पैनिक ना होने का आग्रह करता हूं और कोविड 19 को समझने और इससे बचने के हर एहतियात बरतने की सलाह देता हूं. अगर कोई भी लक्षण नजर आए तो प्लीज डॉक्टर से मिलें. आप सभी को ढेर सारा प्यार, जल्द ही मिलते हैं'.

Advertisement

पिता को जी भर कर देख भी नहीं पाए अमल

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अमल ने बताया था कि उनके पिता में ज्यादा कुछ लक्षण नहीं थे, वे उन्हें अस्पताल कुछ दूसरी परेशान‍ियों के कारण लेकर गए थे. लेक‍िन जब उनका टेस्ट हुआ तो वे कोविड-19 पॉजिट‍िव पाए गए. उन्होंने कहा- उसके बाद मैं उन्हें बहुत ही कम समय के लिए देख पाया. वे आईसीयू में थे और बाद में कार्ड‍ियक अरेस्ट होने के कारण पिछले महीने वे चल बसे.

टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को साउथ फिल्म में मिला था पहला ब्रेक, डायरेक्टर ने कही थी ये बात

Kargil Diwas 2020: लक्ष्य से LOC तक,1999 के IND-PAK युद्ध पर आधारित है ये फिल्में

उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस बहुत ही अप्रत्याश‍ित बीमारी है. अमल ने बताया था कि उनके पिता बच नहीं सके लेक‍िन उनकी मां ने डायबेट‍िक होने के बावजूद इससे पार पा लिया. वे अभी मानस‍िक और शारीरिक तौर पर ठीक हैं. उनके पिता उन्हें हमेशा घर की आयरन लेडी कहते थे और वे सही थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement