Advertisement

चंकी पांडे के भतीजे संग उर्वशी का हैंग आउट, मीडिया को देख घबराईं?

उर्वशी रेड ड्रेस में थीं वहीं दूसरी तरफ अहान स्टाइलिश ड्रेस में कैप लगाए हुए थे. इस दौरान उर्वशी उनके कान में कोई बात कहती हुईं नजर आईं. अहान भी ध्यान से उनकी बात को सुन रहे थे. दोनों किसी बात पर चर्चा करते हुए नजर आए.

उर्वशी और अहान उर्वशी और अहान
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे कुछ समय पहले मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ हैंग आउट करने को लेकर सुर्खियों में थे. इस बार उन्हें हेट स्टोरी 4 फेम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ स्पॉट किया गया है.

दोनों को जुहू के स्टारबक्स में करीब बैठे पाया गया. उर्वशी रेड ड्रेस में थीं वहीं दूसरी तरफ अहान स्टाइलिस ड्रेस में कैप लगाए हुए थे. इस दौरान उर्वशी उनके कान में कोई बात कहती हुईं नजर आईं. अहान भी ध्यान से उनकी बात को सुन रहे थे. दोनों किसी बात पर चर्चा करते हुए नजर आए.

Advertisement

इसके बाद उर्वशी वहां से निकल कर कार की तरफ तेजी से आगे बढ़ीं.  इस दौरान लग रहा है कि वो मीडिया कवरेज की वजह से असहज नजर आ रही हैं. जिस दरवाजे से उर्वशी बाहर निकलीं अहान भी वहां पर खड़े थे.

मानुषी और अहान के बारे में डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सुनने को आया था कि दोनों अपने कॉमन फ्रेंड ग्रुप के साथ एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी के मौके पर साथ थे. दोनों तभी से एक दूसरे से टच में हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं. बता दें कि अहाना मानुषी के बर्थडे पार्टी में भी मौजूद थे.

इसके अलावा स्पॉट ब्वाए की एक खबर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के साथ भी अहान की बॉन्डिंग का जिक्र करती है. खबर के मुताबिक दोनों साथ में डांस करते हैं, स्नूकर खेलते हैं और ढेर सारी बातें करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement