Advertisement

पद्मावती के सेट पर लगी आग में आर्टिस्टों के कपड़े जल कर हुए राख

'पद्मावती' के सेट पर मंगलवार रात लगी आग के बाद सेट का तो भारी नुकसान हुआ ही है, साथ ही आर्टिस्टों के लिए बने कपड़े भी जल कर राख हो गए हैं.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर
स्वाति पांडे/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिसमें कपड़े और सहायक उपकरणों सहित पूरा समान जलकर राख हो गया और डिजाइनर की महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई. डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत नरुला ने फोन पर आईएएनएस को बताया, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मिस्टर भंसाली जैसे रचनात्मक व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ.'

Advertisement

भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़, किया आग के हवाले

उन्होंने कहा कि जूनियर कलाकारों की ज्यादातर पोशाकें जलकर राख हो गईं, जो फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य के लिए थीं.

एक जांच अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह घटना कोल्हापुर जिले के पन्हाला कस्बे के बाहरी हिस्से में लगभग 15 किलोमीटर दूर मासैपाथर इलाके में घटी. पुलिस की एक बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

PHOTOS में देखें: खाक हुआ भंसाली की 'पद्मावती' का महल
उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म निर्माताओं से बात की और उन्होंने कहा कि फिल्म का सेट पूरी तरह नष्ट हो गया है और चीजें जलकर राख हो गई हैं. फायर ब्रिगेड के समय पर न पहुंचने के कारण कुछ भी नहीं बचाया जा सका है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यहां कई विशेष रूप से जूनियर कलाकारों की पोशाकें जल कर राख हो गई हैं. यहां करीब 50 प्रतिशत लोगों के कपड़ें थें, जो सेना के दृश्य में शामिल थे.'

करणी सेना ने तोड़ा पद्मावती महल का कांच, पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं रिंपल ने कहा, 'कड़ी मेहनत का कोई माप नहीं है और सबकुछ जल गया है. नुकसान का अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है. लेकिन हमें शून्य से शुरू करना होगा.'

यह पहली बार नहीं है, जब संजय लीला भंसाली और उनकी इस फिल्म को निशाना बनाया गया है. जनवरी में जब फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही थी तब भी 27 जनवरी को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने सेट पर पहुंचकर खूब हंगामा किया था. इस दौरान उन्होंने भंसाली के साथ मारपीट भी की थी, जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी.

फिल्म इस साल नवंबर के मध्य में रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement