Advertisement

जूही चावला के घर सब्जियों की होम डिलीवरी, बोलीं- समझ नहीं आ रहा, हंसू या रोऊं

जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जूही ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दिखाया है कि कैसे उन्हें घर पर ही सब्जियां होम डिलीवरी के जरिए मिली हैं.

जूही चावला जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से लोगों की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है. जो शायद पहले कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, वो सब अब आंखों के सामने होता दिखता है. इसी कड़ी में कई लोगों के घर पर सब्जियों और राशन की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जूही चावला इससे ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने खुद घर पर सब्जियों की होम डिलीवरी करवाई, लेकिन फिर भी काफी परेशान हैं.

Advertisement

सब्जियों की होम डिलीवरी से परेशान जूही

जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जूही ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दिखाया है कि कैसे उन्हें घर पर ही सब्जियां होम डिलीवरी के जरिए मिली हैं. लेकिन क्योंकि ये सभी सब्जियां प्लास्टिक में पैक होकर आई हैं, ये देख जूही परेशान हो गई हैं. वो ट्वीट कर कहती हैं- कुछ इस अंदाज में सब्जियां मेरे घर पर डिलीवर की गई हैं. प्लास्टिक में डूबी हुईं. इन पढ़े लिखे लोगों ने धरती का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. समझ नहीं आ रहा है कि खुश होना है या रोना है.

सोशल मीडिया पर जूही चावला का ये पोस्ट वायरल है. कई लोग जूही की बात से सहमत नजर आ रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें प्लास्टिक पर बैन लगाना नामुमकिन लग रहा है. कोई जूही से समझना चाहता है कि उन्होंने सब्जियां कहां से ऑडर की हैं तो कोई प्लास्टिक को सबसे बड़ा अविष्कार बता रहा है. हर किसी की अलग राय है, लेकिन सभी जूही से रिलेट कर पा रहे हैं.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए एकजुट फैंस, CBI जांच की मांग तेज

क्या वेब सीरीज ब्रीद-2 के सहारे धूम जैसी सफलता को दोहरा पाएंगे अभिषेक बच्चन?

पर्यावरण को लेकर चिंतित जूही

वैसे जूही चावला का प्लास्टिक को लेकर ये रवैया हैरान नहीं करता है. एक्ट्रेस लंबे समय पर्यावरण को बचाने के लिए अलग-अलग मुहिम से जुड़ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के जरिए भी सभी को जागरूक करती रहती हैं. ऐसे में जूही का अब रिएक्ट करना लाजमी सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement