
कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई तक कर दी है. सरकार के इस फैसले का स्टार्स भी पूरी तरह पालन कर रहे हैं. स्टार्स घर से ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बात कर रहे हैं. इसके लिए स्टार्स ट्विटर पर अपना हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस क्रम में अब काजोल का भी नाम जुड़ गया है.
काजोल ने अपने ट्विटर पर #AskKajol हैशटैग से फैन्स से सवाल पूछने के लिए कहा. इसमें एक यूजर ने अजय देवगन से जुड़ा हुआ सवाल पूछा. यूजर ने काजोल से पूछा, 'लॉकडाउन में कितनी बार अजय देवगन ने आपके लिए खाना बनाया है?' इस सवाल पर काजोल ने कहा, 'मैं अजय को कई बार खाना बनाने के लिए प्रेरित करती रही, लेकिन अबतक वो किचन में नहीं गए.'
काजोल से इस यूजर ने काफी मजाकिया सवाल भी पूछा. इसमें काजोल का कभी खुशी कभी गम का कैरेक्टर शेयर करते हुए सवाल पूछा गया था. यूजर ने पूछा, 'आप लॉकडाउन में क्या कर रहे हो और आप लॉकडाउन के बाद भी इसे जारी रखना चाहोगे.' काजोल ने कहा, 'कुछ अलग नहीं है. लेकिन जब ये लॉकडाउन खत्म होगा मैं अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताउंगी.'
ऋषि के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था
लॉकडाउन: बिना जिम इक्विपमेंट ऐसे वर्कआउट कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
काजोल से पहले रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण के राम भी ऐसा कर चुके हैं. अरुण गोविल से कई फैन्स ने मजेदार सवाल पूछे थे. एक सवाल के जवाब में अरुण गोविल ने कहा था कि रामायण के पुन: प्रसारण से वह खुश हैं. अगर रामायण ऐसे मुश्किल समय की जगह ठीक समय आया होता तो और अच्छा लगता.