
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने गुरुवार को अपने मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे मेडिकल वर्कर्स के लिए खोल दिए. एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'जब से मैंने सुना है कि हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले मेडिकल वर्कर्स को उनकी बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा, मैंने उनकी मदद करने का फैसला किया.'
गल्फ न्यूज से बातचीत में सोनू ने कहा, 'वो अपने परिवार को छोड़कर रोज काम पर जा रहे हैं और अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में मैंने सोचा कि मेरे होटल में उन्हें पनाह देने से उनका रिस्क कुछ कम होगा और उन्हें ज्यादा ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा.'
डॉक्टरों को कहना चाहते हैं शुक्रिया
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी नुर्सों और डॉक्टरों को उनके घर जाने से रोका जा रहा है. उनके पड़ोसियों को डर है कि मेडिकल वर्कर्स अपने साथ कोरोना वायरस ना ले आएं और इसीलिए वे बिल्डिंगों से उन्हें दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं.
सोनू ने आगे कहा कि इस परेशानी के बारे में और नहीं सुन सकते थे. उनके मुताबिक मुंबई के जुहू में कई अस्पताल हैं. ऐसे में उन अस्पतालों में काम कर मेडिकल वर्कर्स उनके होटल शक्ति सागर में आराम करने और सोने आ सकते हैं.
सोनू बोले, 'वे लोग और ज्यादा लोगों की मदद कर पाएंगे क्योंकि उन्हें घर से अस्पताल तक जाने में जो समय लगता था, वो अब नहीं लगेगा. ये हमें एक सीख देता है कि कोरोना के समय में कोई भी हीरो हो सकता है. वो हमारा ध्यान रख रहे हैं और अब हमारी बारी है.'
कोरोना से बचने के लिए करें ये उपाय, बता रहे हैं पूरब कोहली और जोआ मोरानी
प्रोड्यूसर ने दिया था मानवी को सैलरी बढ़ाने का ऑफर, रखी 'समझौता' करने की शर्त
उन्होंने एक और बयान में ये भी कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में रहते हुए हम सभी को देश के हीरोज को उनकी दिन-रात की मेहनत के लिए शुक्रिया कहना चाहिए. मैं अपना जुहू का अस्पताल सभी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोलता हूं.'
सोनू ने बताया कि जो मेडिकल स्टाफ देश के लिए कर रहा है उसके हिसाब से ये काफी कम है. उन्होंने अन्य लोगों से भी कोरोना वायरस के खिलाफ खड़े होने के लिए और मदद का हाथ आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया.