Advertisement

कोरोना की चपेट में आए स्टार्स ने बताया, संक्रमण को कैसे किया कंट्रोल

जोआ और पूरब ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए हैं. जोआ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके अन्दर कोरोना के कुछ लक्षण थे.

जोआ मोरानी जोआ मोरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

देश और दुनिया की तरह बॉलीवुड भी कोरोना वायरस से अपने आप को नहीं बचा पाया है. ये वायरस कनिका कपूर के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी और पूरब कोहली के परिवार तक जा पहुंचा है. करीम मोरानी और उनकी बेटियों शजा और जोआ मोरानी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है तो वहीं एक्टर पूरब कोहली ने भी बताया कि उनके परिवार को भी कोरोना वायरस हुआ था और अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

Advertisement

क्या हैं कोरोना के करने उपाय

जोआ और पूरब ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए हैं. जोआ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके अन्दर कोरोना के कुछ लक्षण थे. उन्होंने कहा कि ये काफी कुछ फ्लू जैसा है, लेकिन उनके सीने में भी अजब सा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वे प्राणायाम कर रही हैं और साथ ही गर्म पानी पी रही हैं. इससे उन्हें बहुत आराम है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर और नर्स उनका बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.

वहीं पूरब कोहली ने बताया कि उनके परिवार में सभी को कोरोना वायरस हो गया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को सबसे पहले ये वायरस हुआ, जिसके बाद उनकी पत्नी लूसी को फिर उन्हें और फिर उनके बेटे ओसेन को कोरोना हुआ. पूरब कोहली ने बताया कि इससे ठीक होने के लिए वे और उनका परिवार दिन में 4 से 5 बार स्टीम ले रहा था और नमक-गर्म पानी के गरारे भी कर रहा था.

Advertisement

बॉलीवुड के शुक्रिया कहने पर फिल्मी हुई मुंबई पुलिस, दिए ये दिलचस्प जवाब

उन्होंने आगे बताया कि हल्दी, अदरक और शहद के पेस्ट से उन्हें गले में काफी आराम मिला है. साथ ही उन्होंने गर्म पानी की बोतल को अपने सीने पर रहा, जिससे उनकी छाती को आराम मिला. पूरब ने ये भी कहा कि गर्म पानी से नहाने और ढेर सारा आराम करने से भी वायरस से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

सुपरहिट होकर भी क्यों अचानक बंद हुआ था शक्तिमान? मुकेश खन्ना ने बताया

बता दें कि इंडस्ट्री में अभी तक कनिका कपूर, पूरब कोहली, जोआ मोरानी, करीम मोरानी और शजा मोरानी को कोरोना वायरस हो चुका है. कनिका कपूर ठीक होकर घर वापस आ चुकी हैं. देशभर की बात की जाए तो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5000 पार हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement