Advertisement

बहन इनाया से मिलने पहुंचे तैमूर, बिना मेकअप इस LOOK में दिखीं करीना

बॉलीवुड के क्यूट किड की लिस्ट में अब सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का नाम भी जुड़ गया है. इनाया से मिलने मम्मी करीना के साथ कुछ इस अंदाज में पहुंचे तैमूर...

बहन इनाया के साथ तैमूर बहन इनाया के साथ तैमूर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

बॉलीवुड के क्यूट किड की लिस्ट में अब सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का नाम भी जुड़ गया है. इनाया से मिलने मम्मी करीना के साथ बुआ सोहा के घर तैमूर पहुंचे. तैमूर और इनाया की ए‍क बहुत ही क्यूट फोटो वायरल हो रही है.

सोहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भतीजे और बेटी की फोटो शेयर की है. इसी के साथ सोहा ने अपनी और करीना की भी एक फोटो शेयर की है जिसमें करीना बिना मेकअप के दिख रही हैं.

Advertisement

तैमूर की हमशक्ल इनाया मां सोहा अली खान संग आईं नजर, PHOTOS

इनाया और तैमूर की बच्चों वाली कार में बैठे ये फोटो इनकी अब तक की सबसे क्यूट फोटोज में से एक है. इनाया के जन्म के बाद से ही उन्हें तैमूर की टू कॉपी बताया जा रहा है और ये बात काफी हद तक सच भी है. इन दोनों की इस फोटो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस इनके प्यारे अंदाज को पसंद कर रहे हैं.

तैमूर की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे सारा और इब्राहिम, ये है वजह...

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने इनाया की उनकी जिंदगी में एंट्री को लेकर कहा था कि अब उनकी जिंदगी बिलकुल बदल चुकी है. वे इनाया की बदौलत अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रहे हैं. सितंबर 2017 में बेटी इयाना के पैरंट्स बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू अकसर अपनी बेटी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement