Advertisement

खुलासा: जल्द शुरू होगी 'दंगल2', जानें किसने किया इशारा

'दंगल' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब इसका सीक्वल बनाने की तैयारी भी है. जानें कौन होगा 'दंगल 2' में...

'दंगल' पोस्टर 'दंगल' पोस्टर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

हरियाणा की पहलवान छोरियों, गीता-बबीता के जीवन पर बनी फिल्म 'दंगल' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. सुनने में आया है कि इसका सीक्वल यानी 'दंगल 2' बनाने की तैयारी भी चल रही है.

गीता फोगाट और बबीता फोगाट के पति और खुद पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट ने इसकी ओर इशारा किया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गीता-बबीता की जिंदगी के अगले पड़ाव को दिखाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

Advertisement

दंगल के बाद अब इन बेटियों के लिए सामने आए आमिर खान

एक हिंदी अख़बार से बातचीत में महावीर सिह ने बताया कि बेटियों को पहलवान बनाने के लिए वर्ष 2000 में संघर्ष शुरू किया था. तब लोगों की सोच में बेटियों को पहलवान बनाने की बात दूर-दूर तक नहीं थी. इस इंटरव्यू में महावीर ने बताया है कि वर्ष 2005 में उनकी बेटियों को विदेश में खेलने जाना था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उनको पासपोर्ट नहीं दिया गया.

पाकिस्तान ने ऐसे किया दंगल को कॉपी, वहां भी सुपरहिट


तब उन्होंने अपनी बेटियों से कहा कि उनका संघर्ष बेकार नहीं जाएगा और एक दिन उनकी उपलब्धियां खुद उनको पासपोर्ट दिलाने आगे आएंगी. वाकई ऐसा हुआ भी.

हो गया 'दंगल', आमिर की फिल्म ने तोड़े तीन रिकॉर्ड

वाकई गीता-बबीता को इस मुकाम तक लाने की महावीर सिंह का संघर्ष जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाता है. और 'दंगल' के बाद इसकी आगे की कड़ियों को जानने के लिए 'दंगल 2' की हर खबर के साथ हमारे साथ बने रहें!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement