Advertisement

छेड़छाड़ की घटना के बाद अब बंगलुरू में डीजे डेविड गुएटा का शो रद्द

बंगलुरू में कानून व व्यवस्था के वर्तमान हालात के मद्देनजर अधिकारियों ने शहर में डेविड गुएटा के शो को आयोजित न करने की सिफारिश की थी

मुंबई, नई दिल्ली तथा हैदराबाद में शो निर्धारित समय पर होगा मुंबई, नई दिल्ली तथा हैदराबाद में शो निर्धारित समय पर होगा
अभि‍षेक आनंद/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

ग्रैमी पुरस्कार विजेता डीजे व म्यूजिक प्रोड्यूसर डेविड ग्वेटा का बंगलुरू में गुरुवार रात होने वाला चैरिटी संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. नए साल की पूर्व संध्या पर छेड़छाड़ की घटना के बाद कानून व व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आयोजकों ने इसे रद्द किया है.

गुएटा ने भारत में चार शहरों में कार्यक्रम की योजना बनाई थी, जिसकी शुरुआत बंगलुरू से होनी थी. अब वह शुक्रवार को मुंबई में, शनिवार को हैदराबाद में और रविवार को नोएडा में शो करेंगे.

Advertisement

सनबर्न के साथ चैरिटी शो गुएटा4गुड शो से होने वाली आय का इस्तेमाल वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाना था. सनबर्न भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल में से एक है.

शो को आयोजित न करने की सिफारिश की गई थी
सनबर्न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करण सिंह ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'नववर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर छेड़छाड़ की घटना के बाद बंगलुरू में कानून व व्यवस्था के वर्तमान हालात के मद्देनजर अधिकारियों ने शहर में डेविड गुएटा के शो को आयोजित न करने की सिफारिश की थी.'

उन्होंने कहा, 'सनबर्न की तरफ से हमने इस कार्यक्रम के आयोजन का हर संभव प्रयास किया, लेकिन अधिकारी कोई भी जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं. इसलिए, दुर्भाग्य से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना कार्यक्रम को फिर कभी आयोजित करने की है. लेकिन यह कलाकार तथा संबंधित अधिकारियों की मंजूरी पर निर्भर करता है.

सिंह ने कहा, 'हम और अधिक सूचना के साथ जितनी जल्दी संभव होगा हाजिर होंगे. मुंबई, नई दिल्ली तथा हैदराबाद में होने वाला शो निर्धारित समय पर होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement