Advertisement

एक्टर दीपक तिजोरी के खिलाफ पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस

एक्टर दीपक तिजोरी के खिलाफ उनकी पत्नी शिवानी ने बोरीवली कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.

दीपक तिजोरी और शिवानी दीपक तिजोरी और शिवानी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

एक्टर दीपक तिजोरी के खिलाफ उनकी पत्नी शिवानी ने बोरीवली कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. कुछ समय पहले ही शिवानी ने दीपक को गोरेगांव के 4bhk फ्लैट से बाहर निकाल दिया था. साथ ही उन्होंने तलाक का केस भी फाइल किया था. लेकिन बाद में दीपक को पता चला कि शिवानी ने अपने पहले पति से तलाक ही नहीं लिया है इसलिए वो उनकी कानूनी तौर पर पत्नी नहीं हैं.

Advertisement

क्या है विवाद:
खबरों की माने तो शिवानी, दीपक को अपने घर का सिर्फ एक ही कमरा यूज करने देती थीं. उन्होंने घर के नौकरों को यह आदेश दिया था कि वो दीपक के लिए ना खाना बनाएंगे और ना ही उनका कमरा साफ करेंगे. इसलिए दीपक ज्यादातर पीजी या किसी दोस्त के घर अपना समय बिताते थे.

एक्टर दीपक तिजोरी से जिसने मांगा तलाक, शादी करके भी वह नहीं है उनकी पत्नी

शिवानी का आरोप:
शिवानी ने दीपक पर आरोप लगाया था कि उनका एक योगा इंस्ट्रक्टर के साथ अफेयर है, जो उम्र में उनसे काफी छोटी हैं.

गुजारा भत्ता के लिए भी किया केस:
शिवानी ने 125 CRPC के तहत केस दर्ज कर कहा था कि मैं अपनी जीविका नहीं चला सकती. दीपक इसमें सक्षम हैं इसलिए वो मेरी और मेरी बेटी के रखरखाव का खर्च दें. हालांकि शिवानी, दीपक की कानूनी पत्नी नहीं है इसलिए भरण-पोषण के लिए किया गया केस बेबुनियाद है.

Advertisement

किस शर्त पर शिवानी को मिल सकते हैं पैसे:
शिवानी भले ही केस नहीं कर सकती लेकिन कानून के हिसाब से उनकी 20 साल की बेटी समारा केस कर अपने पिता से अपनी परवरिश के लिए पैसे मांग सकती हैं.

PHOTOS: कैसी दिखती है दीप‍क तिजारी की बेटी

दीपक की फिल्में:
दीपक ने खिलाड़ी, गुलाम, जो जीता वही सिंकदर, अंजाम जैसी फिल्मों में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement