Advertisement

रणवीर-दीपिका की शादी ने सोशल मीडिया पर बनाया ये रिकॉर्ड?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं गरम हैं. हालांकि अब तक जोड़े ने एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है.

दीपिका और रणवीर दीपिका और रणवीर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी बॉलीवुड की इस साल हुई सबसे चर्चित शादी बताई जा रही है. दोनों ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. अब दोनों सिंधी रीति रिवाजों से शादी करेंगे. दीपिका की वजह से पहली शादी कोंकणी रीति रिवाजों से हुई और क्योंकि रणवीर सिंधी हैं इसलिए दूसरी शादी सिंधी रीति रिवाजों से होगी.

Advertisement

दोनों की शादी की तस्वीरें अब तक जारी नहीं की गई हैं. सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से दोनों की शादी को लेकर बज चल रहा है. अभी भी दोनों की शादी की तस्वीरों और जानकारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें जारी है. खबर है कि दोनों की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा हैश टैग्स बनाए गए हैं जितने अब तक किसी भी बॉलीवुड वेडिंग में नहीं बने हैं.

रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरें और जानकारी शेयर करने के लिए फैन्स #DeepikaKiShadi, #RanveerWedding, #DeepikaWedding, #DeepikaPadukone, #RanveerSingh, #DeepVeerKiShaadi, #DeepVeer, #RanveerWedsDeepia जैसे हैश टैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा #LadkiWale #LadkeWale हैश टैग्स पर भी तस्वीरें शेयर हो रही हैं.

दोनों की शादी की तस्वीरें लीक नहीं हों इसके लिए कपल्स ने खास सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. लेक कोमो के आसपास मौजूद सुरक्षा के अलावा शादी में आने वाले मेहमानों को फोन नहीं लाने और फोन का इंतजार नहीं करने के लिए कहा गया है. खबर यह भी है कि जो लोग शादी में शरीक हो रहे हैं उनके फोन्स के कैमरा को ब्लैक टेप से कपर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement