Advertisement

कॉफी विद करण 6: पहली मेहमान होंगी दीपिका पादुकोण और आलिया

करण जौहर होस्टेड चर्चित चैट शो कॉफी विद करण अक्टूबर में वापस आ रहा है. करण ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस शो के पहले एपिसोड के मेहमानों के बारे में घोषणा कर दी है.

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित चैट शो "कॉफी विद करण" सीजन 6 अगले महीने 21 तारीख से शुरू होने जा रहा है. शो के पहले मेहमानों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे. ऐसी भी खबरें आईं कि इस सीजन की शुरुआत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो सकती है. हालांकि शो के मेकर्स ने अंततः इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस सीजन के पहले दो मेहमान कौन होंगे.

Advertisement

तो इस सीजन के पहले एपिसोड में करण जौहर और उनके सीधे सवालों का सामना करेंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट. करण जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "कॉफी का पहला कप गर्ल पावर के बारे में है. स्वागत है आपका आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण सीजन 6 के पहले एपिसोड में." मालूम हो कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं और उधर आलिया भट्ट रणवीर से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.

स्टार वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं, "मैं सभी गलत सवाल पूछना स्वीकार करूंगा यदि आप यह स्वीकार करें कि आपको उनके जवाब पसंद आए थे." ट्रेलर में करण के किरदार को इस तरह से दिखाया गया है कि बचपन से ही उन्हें आड़े-टेड़े सवाल पूछने की आदत थी. भले ही उनके सवाल किसी को तकलीफ दें लेकिन वह दूसरों के सामने अपने बेबाक सवालों को रखने से डरते नहीं थे.

इस शो को फैंस पहले सीजन से पसंद कर रहे हैं. इस शो में अब तक सभी बड़े स्टार आकर अपने दिल के राज खोल चुके हैं. यही वजह है कि इस शो के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की टीम इस सेलीब्रिटी गेस्ट के अलावा यह कोशिश कर रही है कि साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इस शो पर लेकर आया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement