Advertisement

3 दिन में शूट होना था पद्मावत का सबसे मुश्किल सीन, दीपिका ने 1 टेक में ही कर दिखाया

हाल ही में फिल्म पद्मावत के क्लाइमेक्स यानि जौहर सीन को दीपिका ने सबसे चैलेंजिंग बताया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौहर के सबसे मुश्किल सीन को एक्ट्रेस ने एक ही टेक में पूरा किया था.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म का क्लाइमेक्स यानि जौहर सीन कमाल का बन पड़ा है. दीपिका ने इस सीन को सबसे चैलेंजिंग बताया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौहर के सबसे मुश्किल सीन को एक्ट्रेस ने एक ही टेक में पूरा किया था.

इसका खुलासा करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, जौहर सीन को एक ही टेक में पूरा किया गया था. मुझे लग रहा था कि मैं लाइन्स भूल जाऊंगी. मैंने इस सीन के लिए काफी रिहर्सल की थी. जौहर का सीन करते वक्त सेट पर काफी इंटेंस मूमेंट था. हर कोई चुप था. मेकर्स ने जौहर सीन के लिए 3 दिन का प्लान सेट किया था लेकिन हमने यह सीन आधे दिन में ही पूरा कर लिया था.

Advertisement

पद्मावत विवाद के बाद दीपिका का ऐलान- नहीं करेंगे ऐतिहासिक फिल्में

कुछ दिन पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में जौहर को सबसे चैलेंजिंग सीन कहा था. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सबसे स्‍पेशल भी है और चैलेंजिंग था. ऐसे सीन को शूट करना पूरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है. राजपूत महिलाओं के ग्रुप के साथ सामने जलती आग की ओर जौहर के लिए बढ़ना, ये सब रोमांचित करने वाला था.

पैरेंट्स को पसंद नहीं आया जौहर के दौरान जान देना

दीप‍िका पादुकोण ने कहा 'मेरे पैरेंट्स ने ये फिल्म देखी और उन्होंने मुझ पर गर्व महसूस किया. जैसे वे सोच रहे हों कि क्या ये हमारी बेटी है? उन्हें इस रोल या फिल्म के बारे में अध‍िक जानकारी नहीं थी. मैं चाहती थी कि वे आम दर्शकों की तरह ही फिल्में देखें. उन्हें पद्मावत की कहानी का कोई आइडिया नहीं था. फिल्म आख‍िरी के 15 मिनट मेरे माता पिता को देखना बेहद मुश्क‍िल साबित हुआ. उन्हें ये ब‍िल्कुल भी पसंद नहीं आया, जब मैं जौहर के दौरान अपनी जान देती हूं.'

Advertisement

दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज को लेकर काफी विरोध हुआ. इससे दीपिका पादुकोण भी काफी परेशान रही. इतना हंगामा देख अब दीपिका ने ठानी है कि वो कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी. एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आगे भी इस तरह की फिल्में करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- इतना होने के बाद कभी नहीं.

Box office: अमेरिका में PK, दंगल और बजरंगी से भी आगे निकली 'पद्मावत'

जब उनसे फिल्म से उनके फेवरेट सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे खिलजी और रावल के बीच हुई लड़ाई बहुत पसंद है. मैंने दो लीडिंग स्टार्स के बीच ऐसा एक्शन सीक्वेंस पहले कभी नहीं देखा था. आप देख सकते थे कि दोनों सच में लड़ रहे थे.

स्वरा को करारा जवाब, वजाइना की पावर समझें, खोखला फेमिनिज्म न फैलाएं

दीपिका ने पद्मावत पर अपने पैंरेंट्स का रिएक्शन भी बताया. उन्होंने कहा- स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने जा रही थी तभी पापा मम्मी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व हैं तुम पर, उनकी खुशी मैं सामने चेहरे पर देख सकती थी. उनके लिए पर्दे पर मुझे इस तरह देखना आर्श्च कर देने वाला था. उनका रिएक्शन था कि ये हमारी बेटी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement