Advertisement

दीपिका संग रोमांस करते नजर आएंगे सिद्धांत? अनन्या पांडे भी होंगी साथ

शकुन बत्रा जल्द ही दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी को साथ में रखकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक मॉर्डन लव स्टोरी हो सकती है.

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

एक्टर में दम हो तो वह काफी तेजी से इंडस्ट्री में ऊपर आ सकता है और इस बात को अब तक कई युवा कलाकारों ने साबित किया है. ऐसे ही एक्टर हैं सिद्धांत चतुर्वेदी जो कि बहुत जल्द एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. खबर है कि शकुन बत्रा जल्द ही दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी को साथ में रखकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक मॉर्डन लव स्टोरी हो सकती है.

Advertisement

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब अनन्या पांडे को भी सिद्धांत और दीपिका जैसे कलाकारों के साथ देखना दिलचस्प होगा. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म में दीपिका और सिद्धांत लीड रोल में होने वाले हैं और अनन्या सेकेंड लीड में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी के बारे में खबर है कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी.

शकुन बत्रा और करण जौहर इस फिल्म के लिए एक नई स्टार कास्ट चाहते थे इसलिए उन्होंने अनन्या और सिद्धांत को कास्ट करने का फैसला किया है. फिल्म में अनन्या पांडे के अपोजिट कौन होगा इसके बारे में अब तक खबर नहीं है, कहा ये जा रहा है कि मेकर्स इस बारे में अभी विचार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से भारत में ही होगी.

Advertisement

छपाक में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

कपूर एंड सन्स जैसे प्रोजेक्ट के बाद शकुन और करण एक बार फिर से साथ आने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणाएं जल्द ही कर ली जाएंगी. दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसकी काफी तारीफ हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement