Advertisement

विन डीजल के साथ फिर हॉलीवुड फिल्म करेंगी दीपिका, डायरेक्टर का खुलासा

 xXx फिल्म सीरीज का चौथा इंस्टालमेंट आने वाला है. The Return of Xander Cage (2017) के साथ हॉलीवुड फिल्मों में अपना आगाज करने के बाद फिल्म की चौथे भाग में भी नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया है.

विन डीजल और दीपिका पादुकोण विन डीजल और दीपिका पादुकोण
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

दीपिका पादुकोण ने पिछले साल विन डीजल की फिल्म xXx The Return of Xander Cage (2017) के साथ हॉलीवुड फिल्मों में अपना आगाज किया. फिल्म की चौथी इंसटालमेंट आने वाली है. इसमें भी पिछली बार की तरह कास्ट में दीपिका पादुकोण शामिल होंगी.

पिछले साल फिल्म में काम कर के दीपिका भी उन चुनिंदा बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हो चुकी हैं जिन्होंने हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो. फिल्म के निर्देशक डीजे कारूसो ने फिल्म की स्टार कास्ट में चाइना के पॉपुलर एक्टर और सिंगर वांग युआन के शामिल होने की जानकारी दी. इस दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण भी इस बार फिल्म का हिस्सा होंगी. डीजे का जवाब हां था.

Advertisement

फिल्म का चौथा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के तीसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों के मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे. साल 2000 में फिल्म का पहला पार्ट और 2005 में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था.

xXx के बाद दीपिका ने भारत आकर पद्मावत में काम किया. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई की और काफी सफल रही. फिल्म में दीपिका के अपोजिट रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement