Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा को पसंद आई ये हॉलीवुड फिल्म, न‍िक जोनस हैं वजह?

 निक जोनस प्रियंका से शादी करने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. प्रियंका भी निक के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को नई परिभाषा देने की पूरी तैयारी में हैं. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि उन्हें हाल फिलहाल में देखी गई कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी. जिस फिल्म का नाम लिया उसमें उनके ब्वाएफ्रेंड निक जोनस की फिल्म भी है.

प्रियंका और निक प्रियंका और निक
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई पिछले महीने चर्चा का विषय रही. साल 2018 के अंत तक दोनों के शादी करने की भी अफवाहें हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देना चाहते हैं. निक जोनस प्रियंका से शादी करने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. प्रियंका भी निक के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को नई परिभाषा देने की पूरी तैयारी में हैं.

Advertisement

एक हालिया इंटरव्यू के दौरान प्रियंका से पूछा गया कि पिछले दिनों में वो कौन सी ऐसी फिल्म है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई. प्रियंका ने जवाब में कहा कि ''जुमानजी वेलकम टू द जंगल. मैंने इस फिल्म को काफी पसंद किया.'' खास बात ये है कि इस फिल्म में निक जोनस ने भी काम किया है. निक के अलावा फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, केविन हार्ट, केरेन गिलान और बॉबी केनावेल थे. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.

कुछ समय पहले दोनों कलाकार छुट्टियां बिताने मेक्सिको गए हुए थे. यहां दोनों ने अच्छा वक्त बिताया. खबरों की मानें तो दोनों अक्टूबर में शादी कर सकते हैं. दोनों देश से बाहर शादी रचाने के प्लान में हैं. फिल्मों की बात करें तो प्रियंका द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इससे पहले वे सलमान खान की फिल्म भारत से वापसी करने वाली थीं मगर किसी कारण से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. अब प्रियंका की जगह कटरीना कैफ फिल्म का हिस्सा हैं.

Advertisement

स्काई इज पिंक की बात करें तो ये फिल्म My Little Epiphanies की लेखिका आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि ''ये फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है. फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के मिनट भर के अंदर ही मेंने फिल्म में काम करने का मन बना लिया. अब मैं फिल्म की एक्टर होनें के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी हूं. सोनाली एक उम्दा फिल्ममेकर हैं. साथ ही में फरहान अक्तर, सिद्धार्थ राय कपूर और रोनी स्क्रूवाला के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement