Advertisement

होम क्वारंटीन में बढ़ी देवोलीना की मुश्किलें, बोलीं- बिग बॉस ही अच्छा था

देवोलीना अपने गोरेगांव के फ्लैट में अकेली पड़ गई हैं. होम क्वारंटीन होने की वजह से वो अपना रोजाना का सामान लेने बाहर भी नहीं जा सकती हैं. ऐसे में देवोलीना को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

बिग बॉस 13 फेम और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है. उनके सोसाइटी में एक कैंसर पेशेंट कोरोना पॉजिटिव मिला था. देवोलीना का हाउस हेल्प उस शख्स के पास भी काम करता था. इसके बाद देवोलीना के हाउस हेल्प को भी एक होटल में क्वारंटीन किया गया है.

देवोलीना को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

Advertisement

ऐसे में देवोलीना अपने गोरेगांव के फ्लैट में अकेली पड़ गई हैं. होम क्वारंटीन होने की वजह से वो अपना रोजाना का सामान लेने बाहर भी नहीं जा सकती हैं. ऐसे में देवोलीना को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देवोलीना को बैक पैन की शिकायत भी है और ऐसे में घर का सारा काम अकेले करने में उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है.

पहली फिल्म में सैफ अली खान ने दिया ऐसा शॉट, डायरेक्टर ने कर दिया फिल्म से बाहर

ये रिश्ता के कार्तिक-नायरा ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में देवोलीना ने कहा, "मैं अकेली रह रही हूं, मम्मी भी असम में हैं और बैक की प्रॉब्लम की वजह से मुझे घर के काम करने में बहुत परेशानी हो रही है. और तो और मेरे साथ मेरे पेट्स भी हैं, तो सब मैनेज करने में बहुत मुश्किल हो रही है. बिग बॉस के घर में लोग हेल्प करते हैं उनसे मैं बातें कर सकती थी लेकिन मेरे ही घर में मैं अकेली पड़ गई हूं. और अब 14 दिनों तक मुझे अकेले ही मैनेज करना होगा और अगर इस बीच कोई लक्षण दिखे तो मैं कोरोना का टेस्ट करवाउंगी."

Advertisement

इसी सिलसिले में हमने विशाल सिंह से बात की वो देवोलीना के साथ सीरियल साथ निभाना साथिया में काम कर चुके हैं. उनका कहना है, "मैं यही दुआ करता हूं कि सब ठीक हो और ये सुनकर मुझे शॉक लगा है. देवोलीना सेफ रहे और मैं यही चाहता हूं की उसे कुछ ना हो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement