Advertisement

Film Review: हल्की-फुल्की कमज़ोर लव स्टोरी है 'दिल जंगली'

आलेया सेन ने साकिब सलीम और तापसी पन्नू के साथ एक रोमांटिक ड्रामा बनाने की कोशिश की है. आलेया के निर्देशन में बनी ये पहली हिंदी फिल्म है. जानिए कैसी है फिल्म?

दिल जंगली दिल जंगली
महेन्द्र गुप्ता/आरजे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

फिल्म का नाम : दिल जंगली

डायरेक्टर: आलेया सेन

स्टार कास्ट: तापसी पन्नू, साकिब सलीम ,अभिलाष थापलियाल, निधि सिंह  

अवधि: 2 घंटा 04 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 2 स्टार

आलेया सेन ने साकिब सलीम और तापसी पन्नू के साथ एक रोमांटिक ड्रामा बनाने की कोशिश की है. आलेया के निर्देशन में बनी ये पहली हिंदी फिल्म है.

कहानी

यह कहानी कोरोली नायर (तापसी पन्नू) की है, जो लंदन के एक बिजनेसमैन की बेटी है और दिल्ली में रहती है. अपने पिता की तरह उसे बिजनेस करने का बिल्कुल भी मन नहीं होता और वो जीवन में शादी करके बच्चों संग सेटल होना चाहती है. वो दिल्ली के ब्रिटिश कौंसिल में अंग्रेजी पढ़ाती है, जिससे उसे संतुष्टि भी मिलती है. वहीं लाजपत नगर दिल्ली का लड़का सुमित उप्पल (साकिब सलीम) है जिसे बॉलीवुड के सितारों के जैसा बड़ा आदमी बनना है और उसके लिए वो लोकल जिम में ट्रेनर के रूप में काम भी करता है. उसने बॉडी भी बना रखी है. उसके बाद सुमित, इंग्लिश सीखने के लिए कोरोली की क्लास ज्वाइन करता है. दोनों के बीच दोस्ती होती है, फिर कहानी आगे बढ़ती है, प्यार तो पनपता है लेकिन कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं. कहानी दिल्ली से लंदन भी जाती है , अंतत: क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Advertisement

Film review: लव लस्ट सस्पेंस और बदले की कहानी है हेट स्टोरी-4

कमज़ोर कड़ियां

फिल्म की कहानी दिल्ली से लेकर लंदन तक जाती तो है, लेकिन बांध पाने में असफल रहती है . कहानी में कुछ ऐसा नहीं है जो की आपको नयापन दे, साथ ही फिल्म का संगीत भी रिलीज से पहले हिट नहीं हो पाया है. फिल्म की शुरुआत बहुत ही दिलचस्प होती है , लेकिन उसके बाद लड़खड़ाने लगती है. इंटरवल के बाद तो जैसे पता है कि अगले पल क्या होने वाला है और इस तरह का क्लाईमैक्स तो आपने ना जाने कितनी फ़िल्मों में देखा होगा. कहानी और अच्छे गानों पर काम करने की सख़्त ज़रूरत थी. कभी-कभी आने वाले गाने भी रफ़्तार को नुक़सान पहुंचाते हैं.  

क्यों देख सकते हैं

फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है. सिनेमेटोग्राफी के साथ-साथ लोकेशन भी बढ़िया है. तापसी पन्नू ने अच्छा अभिनय किया है, वहीं साकिब सलीम क्लीन शेव अवतार में दिखाई देते हैं. साक़िब और तापसी ने दिल्ली और लंदन के सफ़र में अपने बॉडी लैंग्वेज और तलफ्फुस पर बढ़िया काम किया है.  बाक़ी सह कलाकारों का काम भी बढ़िया है. अगर तापसी पन्नू, साकिब सलीम के दीवाने हैं तो एक बार ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

Hate story 4 ट्रेलर को ए‍क दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

बॉक्स ऑफिस

फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ बताया जा रहा है, हालांकि प्रोमोशन भी अच्छे से किया गया है. देखना दिलचस्प होगा की इसकी ओपनिंग और दर्शकों का रुझान कैसा रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement