Advertisement

जब दिलीप कुमार से अशोक कुमार ने पूछा- दो कैसे संभालते हो

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 95 साल के हो गए. उनका करियर तो काफी सक्सेसफुल रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही. जहां एक तरफ खुद से आधी उम्र की सायरा बानो से शादी करना तो दूसरी तरफ एक तीन बच्चों की मां से दूसरी शादी करना.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 95 साल के हो गए. उनका करियर तो काफी सक्सेसफुल रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही. जहां एक तरफ खुद से आधी उम्र की सायरा बानो से शादी करना तो दूसरी तरफ एक तीन बच्चों की मां से दूसरी शादी करना. इस बात जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में भी किया है.

Advertisement

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में एक जगह जिक्र किया है कि यश जौहर की एक फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा दिलीप कुमार, प्राण, अशोक कुमार, अमरीश पुरी और अमृता सिंह साथ काम रहे थे. फिल्म का एक सीन शूट करने के दौरान अचानक सीनियर एक्टर अशोक कुमार ने दिलीप कुमार से पूछा, 'युसूफ मुझे ये बताओ, हमसे एक बीवी नहीं संभाली जाती, तुम दो बीवियां कैसे संभाल लेते हो? ऋषि कपूर के मुताबिक इस सवाल को सुनकर मेरी हंसी निकल पड़ी. वहीं दिलीप कुमार ने बहुत ही शांति से जवाब देते हुए कहा, अशोक भैया पहले सीन शूट कर लें फिर इस बारे में बात करेंगे.

जन्मदिन नहीं मनाएंगे दिलीप कुमार, मिली है इंफेक्शन से बचने की सलाह

11 दिसंबर 1922 को पेशावर (पाकिस्तान) में जन्मे दिलीप कुमार और उनकी सायरा बानो शादी के 50 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तलाक होना जहां आम बात है, वहां ये जोड़ी एक मिसाल मानी जाती है. हालांकि, दिलीप और सायरा की शादी भी विवादों से दूर नहीं थी. दोनों के बीच उस वक्त दरार पड़ गई, जब दिलीप कुमार की लाइफ में पाकिस्तानी लेडी आसमां आ गई थी. यही नहीं दिलीप ने सायरा को तलाक देकर आसमां से शादी कर ली थी.

Advertisement

आसमां और दिलीप कुमार की मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों का अफेयर लंबे समय से चला था. लोगों के सवाल से बचने के लिए दिलीप कुमार ने घर से निकलना तक छोड़ दिया था. कहा गया कि आसमां दिलीप साहब को धोखा दे रही थीं. इस वजह से उन्होंने आसमां को तलाक दिया और वापस सायरा की ओर लौट आए. इस अफेयर का जिक्र उन्होंने अपनी बायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया है.

दिलीप लिखते हैं कि मेरी लाइफ का ये एपिसोड था, जिसे हम दोनों ही भूलना चाहते थे और हमने भूला भी दिया है. जब मेरी मुलाकात आसमां से हुई तो वह अपने पति के साथ रह रही थी. वह तीन बच्चों की मां थी. आसमां से मेरी मुलाकात मेरी बहन- फॉजिया और सईदा ने कराई थी. आसमां मेरी दोनों बहनों की दोस्त थी. पहले मुझे लगा कि वह भी मेरे दूसरे फैन्स की तरह ही होगी.

दिलीप कुमार ने जीता 11 साल पुराना केस, चाबी मिलते ही सायरा हुईं खुश

आखिरकार 1980 में दिलीप और आसमां ने शादी कर ली थी. इस बीच यह खबरें थीं कि सायरा मां नहीं बन सकतीं, इसलिए दिलीप साहब को दूसरी शादी करनी पड़ी थी. 1982 में उनका और आसमां का तलाक हो गया था. वहीं, पिता न बनने पर दिलीप ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है- सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं. 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई. इस दौरान पूरी तरह से डेव्लप हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था. आखिरकार दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई." उनके मुताबिक इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं. हालांकि हमें बाद में पता चला कि सायरा की कोख में बेटा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement