Advertisement

अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगे दिलीप कुमार? सायरा ने दी जानकारी

अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत? सायरा बानो ने ट्वीट कर बताया कि साहब कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे.

दिलीप  कुमार दिलीप कुमार
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सीने में दर्द और इंफेक्शन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें निमोनिया बताया गया. डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें ICU में रखा गया है. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर उनकी सेहत की जानकारी दी है. दिलीप साहब के ट्विटर हैंडल पर सायरा की ओर से लिखा गया, ''साहब का स्वास्थ्य अब बेहतर है. आप सभी लोगों की मोहब्बत और प्रार्थना से साहब जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे!'' अपने इस ट्वीट में सायरा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद किया. राजनाथ सिंह ने एक्टर के स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी और जल्द ही सेहतमंद होने की दुआ की थी.

Advertisement

हालांकि सायरा बानो ने दिलीप साहब के डिस्चार्ज होने की तारीख नहीं बताई. पिछले हफ्ते जब बुधवार दिलीप साहब अस्पताल में एडमिट हुए थे तो कहा गया था कि वो तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे. हालांकि तीन दिन कब के बीत चुके हैं और दिलीप साहब अभी भी अस्पताल में ही हैं.     

डॉक्टरों के मुताबिक, "दिलीप कुमार नैज़ल फीड पर हैं. उनको जो खाना दिया जा रहा था, वह बड़ी मात्रा में उनके फेफड़ों में जमा होने लगा था." डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें मुंह से किसी तरह का खाना नहीं दिया जाना चाहिए.

बता दें कि दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है. वे काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. फिलहाल दिलीप उम्र से संबंधित कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज दिलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement