Advertisement

'उडता पंजाब' में शाहिद के अवतार को देखकर दंग रह जाएंगे आप

आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'उड़दा पंजाब' रिलीज हो गया है, गाने में शाहिद का हिप हॉप अंदाज चौंकाने वाला.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' का टाइटल ट्रैक 'उड़दा पंजाब' आज रिलीज हो गया है. गाने में शाहिद को हिप होप स्टाइल में देखना वाकई मजेदार है.

'उड़दा पंजाब' नाम का यह गाना एक पार्टी सॉन्ग हैं जिसमें शाहिद एक हिप हॉप सिंगर और रैप स्टार के किरदार में नजर आ रहे हैं हूडी स्टाइल आउटफिट में नशे में धुत होकर शाहिद गाने में खूब थि‍रकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है विशाल ददलानी और अमित त्र‍िवेदी ने, गाने में रैप किया है विशाल ददलानी ने. इसके अलावा इस गाने को कोरियोग्राम किया है बॉस्को मार्टिस ने.

Advertisement

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर के साथ-साथ करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नजर आएंगे.

देखें फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'उड़दा पंजाब':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement