Advertisement

लॉकडाउन में करीना कपूर की ईद, सैफ अली खान ने बनाई मटन बिरयानी, शेयर की फोटो

करीना कपूर खान भी आज अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ ईद मना रही हैं. इस खास मौके पर सैफ ने अपने परिवार के लिए खास मटन बिरयानी बनाई है.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान सैफ अली खान और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

आज ईद का त्योहार है और देशभर में इसका जश्न मनाया जा रहा है. इस साल की ईद अभी तक मनाई गई हर ईद से अलग है. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है और ऐसे में जनता को घर में ही इस त्योहार को मनाना पड़ रहा है. लेकिन त्योहारों को मनाने की यही खासियत होती है कि आपके साथ आपके कुछ अपनों का होना काफी होता है.

Advertisement

ईद की खुशी में सैफ ने बनाई बिरयानी

करीना कपूर खान भी आज अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ ईद मना रही हैं. इस खास मौके पर सैफ ने अपने परिवार के लिए खास मटन बिरयानी बनाई है. जी हां, ईद के मौके पर सैफ अली खान, बीवी और बच्चों के लिए शेफ बन गए हैं. उनकी मनाई बिरयानी खाकर बेगम करीना कपूर खान अपनी खुशी रोक ही नहीं पा रही हैं.

करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ की बनाई बिरयानी को फ्लॉन्ट किया और साथ ही उनकी तारीफ भी की. करीना ने बिरयानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शेफ सैफू की अब तक की बेस्ट मटन बिरयानी. दिल खुश कर देने वाला लंच. ईद मुबारक.'

बता दें कि पिछले हफ्ते करीना कपूर खान ने बड़ी बहन करिश्मा कपूर के बनाए केक की तारीफ की थी. करीना ने केक की फोटो शेयर करते हुए उसे बेस्ट बताया था. फोटो के बैकग्राउंड में सैफ अली खान भी थे. ऐसे में करीना ने लिखा था, 'दुनिया की बेस्ट बहन करिश्मा कपूर का बनाया हुआ बेस्ट केक खा रही हूं. और हां वो मिस्टर खान ही बैठे है, चिढ़े हुए से. जूम करके देख लो.'

Advertisement

सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- ठेके तक पहुंचा दो भाई, एक्टर ने दिया ये जवाब

रणवीर सिंह की लाइव चैट को पत्नी दीपिका ने किया क्रैश, खोली बैडमिंटन स्किल्स की पोल

पटौदी परिवार के लिए दिन होता है खास

जाहिर है कि करीना कपूर खान ईद के त्योहार के साथ-साथ बाकि दिनों को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. ईद का दिन पटौदी परिवार के लिए खास होता है और सभी सदस्य मिलकर इसे साथ मनाते हैं. इस साल कोरोना की वजह से सब अपने घर पर इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि सभी का जोश और खुशी अभी भी कायम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement