Advertisement

Filmwrap: अजय पंडिता की मौत से भड़कीं कंगना, इंडस्ट्री में अभिषेक पूरे करेंगे 20 साल

करीना इंडस्ट्री में फिटनेस के मामले में ट्रेंडसेटर भी रह चुकी हैं. अब उनका एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है वही दिशा पाटनी अपनी बॉक्सिंग वीडियो के चलते चर्चा में है. मनोरंजन जगत में और दिन भर क्या कुछ रहा खास? जानने के लिए पढ़िए ये फिल्म रैप.

कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

करीना इंडस्ट्री में फिटनेस के मामले में ट्रेंडसेटर भी रह चुकी हैं. अब उनका एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है वही दिशा पाटनी अपनी बॉक्सिंग वीडियो के चलते चर्चा में है. मनोरंजन जगत में और दिन भर क्या कुछ रहा खास? जानने के लिए पढ़िए ये फिल्म रैप.

साल 2020 ने एकता कपूर को याद दिलाया 'कसौटी जिंदगी के' का ये किरदार

Advertisement
साल 2020 हर किसी के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. कभी लोगों ने अम्फान और निसर्ग तूफान की तबाही देखी, तो वहीं दूसरी तरफ देश अभी भी कोरोना के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ रहा है. ऐसे में कई लोगों ने इस साल को सबसे खराब बताना शुरू कर दिया है. अब टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी साल 2020 को लेकर बड़ी बात बोली है, लेकिन अपने ही अंदाज में.

किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नही हैं दिशा पाटनी, पोस्ट में लिखा- पंगा मत लेना

एक्ट्रेस दिशा पाटनी को उनकी फिल्मों के जरिए फैंस ने एक बेहतरीन डांसर के रूप में जाना है. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में दिशा पाटनी ने फैंस के बीच अपने कई अलग टैलेंट भी दिखाए हैं. कभी वो एक जिमनास्ट बनी दिख जाती हैं तो कभी जोरदार वर्कऑउट करते हुए. दिशा का हर वीडियो फैंस के बीच ट्रेंड करता है.

Advertisement

ट्रेनर के साथ वृक्षासन करती दिखीं करीना, वायरल हो रही थ्रोबैक फोटो

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. करीना इंडस्ट्री में फिटनेस के मामले में ट्रेंडसेटर भी रह चुकी हैं और उन्होंने समय-समय पर अपनी फिटनेस के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. नेशनल लॉकडाउन के चलते जिम बंद होने की वजह से करीना ने होम वर्कआउट्स को प्राथमिकता देनी शुरु कर दी है और वे घर पर भी अपने वर्कआउट्स को लेकर काफी गंभीर हैं.

अजय पंडिता हत्या: नाराज कंगना बोलीं- सेक्युलरिज्म की खाल में छिपे जेहादी एजेंडा वाले

कश्मीर में जब से आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की हत्या की है, घाटी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस एक घटना के चलते देश में फिर कश्मीरी पंडितों के मुद्दे ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अजय पंडिता की हत्या पर नाराजगी व्यक्त की है. कंगना ने बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है.

बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन पूरे करने जा रहे 20 साल, शेयर किया स्पेशल मैसेज

एक्टर अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब क्योंकि एक्टर मेगास्टागर अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, ऐसे में उन पर तनाव भी अलग ही तरह का था. लेकिन सभी तरह के कयासों को गलत साबित करते हुए अभिषेक बच्चन ने इस फिल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उनकी कई फिल्मों ने फैंस का दिल खुश भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement