Advertisement

बेबी बंप के साथ दिखीं ईशा देओल, सोशल मीडिया पर फोटो हुई VIRAL

बॉलीवुड का एवरग्रीन कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद जल्द नाना नानी बनने वाले है. उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं...

ईशा देओल ईशा देओल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल प्रेग्नेंट जो हैं. देओल परिवार में सेलिब्रेशन का ये खास मौका है. लगभग दो महीने पहले यह खबर आई थीं. आज सोशल मीडिया पर ईशा देओल की बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर हुई है.

इस फोटो को ईशा की बेस्ट फ्रेंड ने शेयर किया है जो खुद भी प्रेग्नेंट है. इस पहली तस्वीर में ईशा बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

फिर नाना-नानी बनेंगे धर्मेंद्र और हेमा, प्रेग्नेंट हैं ईशा देओल

बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दुसरी बार नाना नानी बन रहे हैं. इससे पहले छोटी बेटी अहाना के बेटे के नाना नानी बन चुके हैं. ईशा देओल ने ही बहन अहाना की प्रेग्नेंसी की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी. अभी ईशा अपनी मम्मी के साथ उनके जुहू वाले बंगले में रह रही हैं और समय-समय पर अपने ससुराल जो कि बांद्रा इलाके में है, वहां भी जाती रहती हैं.

हेमा ने खोला राज- मेरे प्रशंसक थे अटलजी, एक ही फिल्म को 25 बार देखा

खबरों की मानें तो जुहू वाले घर में हेमा मालिनी ने ईशा के आने वाले बच्चे के लिए एक सुंदर सा कमरा भी बनवाना शुरू कर दिया है. ईशा देओल आख़िरी बार फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थी जो कि 2015 में आई थी.

Advertisement

हेमा मालिनी के साथ हुए हादसे के बाद पूरी रात बेचैन रहे धर्मेंद्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement