Advertisement

हेमा मालिनी के साथ हुए हादसे के बाद पूरी रात बेचैन रहे धर्मेंद्र

BJP की एमपी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का गुरुवार शाम राजस्थान में दौसा के पास कार से एक्सीडेंट हुआ. हादसा गंभीर था, जिसके चलते 2 साल की बच्ची की मौत हो गई और कुछ लोग घायल भी हुए. खुद हेमा भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के समय धर्मेंद्र मुंबई में अपने जुहू के बंगले में ही थे और उन्होंने तुरंत टीवी ऑन किया.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

BJP की एमपी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का गुरुवार शाम राजस्थान में दौसा के पास कार से एक्सीडेंट हुआ. हादसा गंभीर था, जिसके चलते 2 साल की बच्ची की मौत हो गई और कुछ लोग घायल भी हुए. खुद हेमा भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के समय धर्मेंद्र मुंबई में अपने जुहू के बंगले में ही थे और उन्होंने तुरंत टीवी ऑन किया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र पूरी रात डिस्टर्ब रहे और सोए भी नहीं. शुक्रवार सुबह सबको खबर मिली कि हेमा को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी दाहिनी आंख के ऊपर एक घाव हुआ है, नाक में फ्रैक्चर है और पैरा-नेजल पॉइंट्स पर चोट आई हैं. गुरुवार को ही आधी रात करीब 2 बजे तक उनका ऑपरेशन चला और उसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.

धर्मेंद्र इसी बीच हेमा और बेटी एषा का मुंबई में इंतजार कर रहे थे. हेमा के बड़े भाई, ईशा और ईशा के पति भारत तख्तानी एक्सीडेंट की खबर सुनते ही मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो गए थे. हेमा के दुसरे दामाद वैभव वोहरा दिल्ली से जयपुर के लिए निकले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement