Advertisement

अधूना अख्तर की फाइनेंस मैनेजर का मर्डर, बॉडी के किए 3 टुकड़े

फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी के सैलून में काम करने वाली लापता लड़की कीर्ति व्यास का हुआ है मर्डर, आरोपी गिरफ्तार.

अधूना अख्तर और कीर्ति व्यास अधूना अख्तर और कीर्ति व्यास
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधूना अख्तर के सैलून बी ब्लंट में बतौर फाइनेंस मैनेजर काम करने वाली कीर्ति व्यास नाम की लड़की के मर्डर होने की खबर है. कई दिनों से कीर्ति लापता थी जिसके चलते एक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कीर्ति की सूचना देने की अपील की थी.

गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटे फरहान, EX वाइफ के सैलून में करती थी काम

Advertisement

इस मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने अब जानकारी दी है कि कीर्ति व्यास की हत्या हुई है . क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी कीर्ति के साथ सैलून में काम करने वाले कर्मचारी ही हैं.

पुलिस के मुताबिक उनमें से एक आरोपी को कीर्ति ने खराब काम करने के चलते नोटिस दिया था जिससे नाराज होकर इस शख्स ने दो और लोगों के साथ मिलकर कीर्ति की हत्या कर दी. पुलिस को इस बात की पुष्टि तब हुई जब जांच के दौरान आरोपियों की कार से मिले खून के धब्बे कीर्ति के परिवार वालों के खून के साथ मैच हुए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सिद्धेश ताम्हणकर और खुशी साजवानी है.

आरोपी सिद्धेश ताम्हणकर बी ब्लंट सैलून में अकाउंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम कर रहा था और खुशी एकैडमी मैनेजर की पोस्ट पर थी. पुलिस के मुताबिक, सिद्धेश और खुशी रिलेशनशि‍प में हैं. कीर्ति के लापता होने से पहले यानि 16 फरवरी को दोनों आरोपी कार लेकर पहले से ही कीर्ति के घर के बाहर खड़े थे उन्होंने कीर्ति से कहा कि वह भी ऑफिस जा रहे हैं और उसे ड्रॉप कर देंगे.

Advertisement

जब कीर्ति के लापता होने की जांच शुरू हुई तो आरोपियों ने कहा कि उन्होंने कीर्ति को ग्रांट रोड स्टेशन पर ही ड्रोप कर दिया था. लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कीर्ति वहां पहुंची ही नहीं. इसके बाद आरोपियों पर शक हुआ. इसके बाद आरोपियों के खि‍लाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों ने कीर्ति का मर्डर कर उसकी लाश के तीन टुकड़े कर दिए और लाश को कहीं ठिकाने लगा दिया है. फिल्हाल पुलिस कीर्ति के शव की तलाश में जुटी है.

कीर्ति की हत्या से आहत फरहान ने एक ट्वीट भी किया है.

'दिल मिल गए' फेम एक्टर का निधन, 26 की उम्र में मौत पर सब हैरान

जब से कीर्ति के लापता होने की खबरें आ रही थीं तभी से उनकी मां बेहाल हैं. खबरों की मानें तो कीर्ति की मां ने सिद्धेश को ये तक बोला कि वह उनकी बेटी को लौटा दें और फिर वो उनके खि‍लाफ कोई केस फाइल नहीं करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement