Advertisement

बॉलीवुड से यौन शोषण के पीड़ितों को आवाज उठानी होगी- फरहान अख्तर

एक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण होने पर कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित को सामने आने की जरूरत है.

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

पिछले कई दिनों से #MeToo कैंपेन सोशल मीडिया पर जोरों से चल रहा है. जिसके तहत कई बी-टाउन सेलेब्रिटीज ने अपने साथ हुए कड़वे अनुभवों को साझा किया. लगातार बढ़ रहे यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों से लोगों को जागरूक करने के लिए कई सेलेब्स आगे आए हैं. इस सामाजिक कार्य से एक्टर फरहान अख्तर MARD फाउंडेशन के जरिए जुड़े हैं. उन्होंने आजतक.कॉम से खास बातचीत की. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण होने पर कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित को सामने आने की जरूरत है.

Advertisement

जब फरहान से बॉलीवुड में सेक्सुअल हैरसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकता हूं. इंडस्ट्री में जिन लोगों के साथ यह घटना होती है उन्हें सामने आकर बोलने की जरूरत है. अगर कोई गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाएगा तो लोग जरूर सुनेंगे. वैसे यह सब कभी मेरे साथ नहीं हुआ, ना ही मेरे जानने वालों के साथ.

उनकी संस्था (MARD) के बॉलीवुड सेलेब्स की मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा, हम सभी लोगों के लिए काम करेंगे. मैं देश से हूं, समाज से हूं.

मर्सल पर बीजेपी नेता ने कहा- ज्यादातर फि‍ल्मी सितारों का GK कमजोर, फरहान ने दिया ऐसा जवाब

बता दें, MARD फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से लड़ने के लिए एक ऑनलाइन कैंपन खोला है. फरहान ने कहा, ये कैंपेन हमने 2013 में शुरू किया था. उस वक्त निर्भया कांड को लेकर सभी का इमोशनल रिएक्शन था. मुझे लगता है कि कोई अप्रिय घटना होने के बाद जो गुस्सा मैं महसूस करता था वह सिर्फ हमारे घरों तक सीमित था. लेकिन धीरे-धीरे मुझे लगा क्यों ना ये गुस्सा कैंपेन में बदल दूं. MARD फाउंडेशन उसी के बाद शुरू हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा, इस फाउंडेशन की शुरूआत पुरूषों की सोच बदलने के लिए की गई है. लोगों की ओर से 4 सालों में काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिले हैं. कई NGO भी अलग-अलग मामलों को हैंडल करते हैं.

रितिक के सपोर्ट में आए फरहान, कहा- कंगना ने सुनाई एकतरफा कहा

कैंपेन के बारे में फरहान ने कहा, धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता बढ़ाने का हमारा काम और आगे बढ़ेगा. हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे 21 नवंबर को फेसबुक पर ये कंसर्ट लाइव जरूर देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement